ब्रिसबेन हीट ने बिग बैश लीग के 13वें सीजन का खिताब जीत लिया है। टीम ने बुधवार को सिडनी में खेले गए फाइनल में होम टीम सिडनी सिक्सर्स को ही 54 रन से हराया। 4 विकेट लेने वाले बिसबेन के लेफ्ट आर्म पेसर स्पेंसर जॉनसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ब्रिसबेन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए। सिडनी की टीम जवाब में 17.3 ओवर में 112 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।
जोश ब्राउन ने लगाई फिफ्टी
बुधवार को सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी ब्रिसबेन की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में जिमी पीयरसन का विकेट गंवा दिया। यहां से कप्तान नैथन मैक्स्वीनी ने जोस ब्राउन के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की।
मैकस्वीनी 33 रन बनाकर आउट हुए। ब्राउन फिर भी एक एंड पर टिके रहे, उन्होंने 53 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
रेन्शॉ की आक्रामक पारी ने 160 के पार पहुंचाया
शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद मैट रेन्शॉ ने ब्रिसबेन को संभाला। उन्होंने मैक्स ब्रायंट के साथ 57 रन की पार्टनरशिप की। ब्रायंट 19 बॉल में 29 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पॉल वॉल्टर 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि माइकल नेसर रऔर जेवियर बार्टलेट खाता भी नहीं खोल सके।
रेन्शॉ आखिर तक टिके रहे, उन्होंने 22 बॉल पर 40 रन बनाए और टीम का स्कोर 166 तक पहुंचा दिया। सिक्सर्स से शॉन एबट ने 4 विकेट लिए। स्टीव ओ'कीफ और बेन ड्वारशस को 1-1 सफलता मिली, जबकि 2 बैटर्स रन आउट हुए।
शुरुआत से ही बिखरी सिक्सर्स की पारी
167 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले ओवर में डेनियल ह्यूज का विकेट गंवा दिया। वह 1 ही रन बना सके। उनके बाद जैक एडवर्ड्स 16, जोश फिलिप 2, मार्कस स्टोयनिस 25 और जोएल डेविस 15 रन बनाकर आउट हो गए। जॉर्डन सिल्क और बेन ड्वारशस तो खाता भी नहीं खोल सके।
जॉनसन ने झटके 4 विकेट
85 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद शॉन एबट ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन वह भी 11 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हो गए। टॉड मर्फी ने 8 रन बनाकर उनका साथ दिया। लेकिन उनके सामने स्टीव ओ'कीफ खाता खोले बगैर आउट हुए और टीम 112 रन ही बना सकी। पारी खत्म होने से 15 गेंद पहले टीम ऑलआउट हुई ब्रिसबेन ने 54 रन से फाइनल जीत लिया।
बिसबेन ने स्पेंसर जॉनस ने 4 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्वेप्सन को 2-2 सफलताएं मिलीं, जबकि माइकल नेसर और पॉल वाल्टर के हाथ एक-एक विकेट लगा।
ब्रिसबेन ने 11 साल बाद खिताब जीता
ब्रिसबेन हीट दूसरी बार BBL का चैंपियन बना। टीम ने पहला खिताब 11 साल पहले 2012-13 में जीता था। तब टीम ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 34 रन से फाइनल हराया था। सिडनी सिक्सर्स चौथी बार खिताब जीतने से चूक गई, टीम 2011, 2019 और 2020 में चैंपियन रही है।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा 5 बार BBL का खिताब जीता है। जबकि सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स एक-एक बार चैंपियन बनी है। होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स आज तक खिताब नहीं जीत सकी।