भोपाल / ब्रिटानिया मारी गोल्ड का माई स्टार्टअप कैम्पेन दो मौसम सफलतापूर्वक पूरे कर चुका है और भारतीय गृहणियों को अपनी उद्यमशीलता का सफर शुरू करने के लिए कौशल विकास के अवसर एवं पूंजी प्रदान कर चुका है। सन 2020 में एनएसडीसी के साथ साझेदारी ने इस अभियान को 10,000 गृहणियों को कम्युनिकेशन का मूलभूत कौशल, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की मदद से वित्तीय साक्षरता तथा सामाजिक आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए माईक्रो उद्यमशीलता का कौशल प्रदान करने में मदद की।
सीज़न 3 में ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्ट-अप अभियान का विस्तार किया गया है ताकि गृहणियों को इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद की जा सके। 77 प्रतिशत गृहणियां, जो अपने खुद के वेंचर स्थापित करना चाहती हैं, वो टेक्नाॅलाॅजी को अपने सफर में मददगार के रूप में देखत हैं, जो ब्रिटानिया एवं माॅम्सप्रेसो के सर्वे में भी देखने को मिला।
भारतीय गृहणियां की उद्यमशीलता की रिपोर्ट 2021 के मुख्य तत्व
# 62 प्रतिशत गृहणियां अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा रखती हैं व सपना देखती हैं।
# गृहणियों के लिए अपना व्यवसाय स्थापित करने की मुख्य प्रेरणा वित्तीय रूप से स्वतंत्र ( 60 प्रतिशत) होने की इच्छा और परिवार को वित्तीय योगदान देने में सक्षम होने ( 53 प्रतिशत) से मिलती है।
# घर की जिम्मेदारियों के कारण समय की कमी (73 प्रतिशत), मार्गदर्शन की कमी (53 प्रतिशत) और अपर्याप्त पूंजी (50 प्रतिशत) मुख्य समस्याएं हैं, जिनके कारण वो अपना व्यवसाय स्थापित नहीं कर पातीं
# ’ 77 प्रतिशत गृहणियां, जो अपना खुद का वेंचर स्थापित करना चाहती हैं, वो मानती हैं कि टेक्नाॅलाॅजी उनके इस सफर में उनकी मदद कर सकती है। उनका मानना है कि टेक्नाॅलाॅजी उन्हें व्यवसाय चलाने के लिए अपने ज्ञान एवं योग्यता को बढ़ाने (80 प्रतिशत), व्यवसाय करना आसान बनाने (73 प्रतिशत), बाजार में ज्यादा पहुंच प्रदान करने में मदद कर सकती है।
# ’ कुछ लोकप्रिय चहेते व्यवसायों में बुटीक चलाना (16 प्रतिशत), घर पर ट्यूशन देना (10 प्रतिशत), वस्त्र, ज्वेलरी आदि बेचना (7 प्रतिशत), ब्यूटी पार्लर चलाना (6 प्रतिशत) आदि हैं।
# ’ अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने से ये गृहणियां ज्यादा आत्मविश्वास से युक्त (81 प्रतिशत), सशक्त (78 प्रतिशत) बनेंगी और समाज में ज्यादा प्रतिष्ठित महसूस करेंगी (63 प्रतिशत)।
इन महत्वाकांक्षाओं में सहयोग करने के लिए प्रतिभागियों को गूगल से डिजिटल स्किलिंग के संसाधन के इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी। ये डिजिटल संसाधन छः भाषाओं - हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली और इंग्लिश में उपलब्ध हैं।
सीज़न के आकर्षणों एवं ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप प्रतियोगिता 2021 के लाॅन्च पर रोशनी डालते हुए विनय सुब्रमण्यम, वाईस-प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘ब्रिटानिया मैरी गोल्ड ब्रांड का भारतीय गृहणियों से स्नेहपूर्ण संबंध है। हम हर परिवार में धुरी का काम करने और भावनात्मक सहारा प्रदान करने के लिए उनकी सराहना करते हैं। हमारा विश्वास है कि देश ने जो प्रगति की है, वह गृहणियों के योगदान व बलिदान के द्वारा संभव हुई है। ब्रिटानिया मारी गोल्ड गृहणियां की अपनी क्षमताओं के साथ ज्यादा काम करने की बढ़ती भावनाओं को समझता है और उनके इस प्रयास में उन्हें दैनिक पोषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए हम ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप का तीसरा संस्करा लाॅन्च करने के लिए उत्साहित हैं। इस बार हमें गृहणियों बाजार की बेहतर पहुंच, ग्राहक वर्ग का विस्तार करने, वित्त एवं अन्य संसाधन प्राप्त करने के लिए टेक्नाॅलाॅजी के इस्तेमाल में समर्थ बनाने के लिए गूगल के साथ गठबंधन करने की खुशी है। हम दोनों मिलकर हर गृहणी को ऊँची उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान कर सकेंगे।’’
ब्रिटानिया के साथ गठबंधन के बारे में सपना चड्ढा, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर, भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया, गूगल ने कहा, ‘‘गूगल में हमारा हर काम अवसर व समावेशन पर केंद्रित है। अपने उत्पादों व कार्यक्रमों के द्वारा हमने भारत में लाखों महिलाओं को आय एवं आजीविका के लिए डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करने में सहयोग किया है। हमें मालूम है कि डिजिटल माध्यम से उद्यमशीलता के अवसर अपनाने के लिए महिलाओं की मदद करने का उन पर एवं उनके परिवारों, समुदाय और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा। हमें ब्रिटानिया के महत्वपूर्ण प्रोग्राम में महत्वाकांक्षी महिला उद्यमियों को डिजिटल कौशल के संसाधन प्रदान करने की खुशी है और हम उन सभी की सफलता की कामना करते हैं।’’
आनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05/11/2021 है। नियम व शर्तों की जानकारी के लिए ू
www.britanniamystartup.com देखें।