नई दिल्ली : भारत के पहले लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो शॉपिंग ऐप, बुलबुल ने अपने प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट के साथ बॉडी एंड ब्यूटी सेल की घोषणा की। बुलबुल ऐप पर यह सेल 15 सितंबर से शुरू होगी और 20 सितंबर पर चलेगी। कोरोना महामारी के दौरान घर पर सुरक्षित रहने के महत्व को ध्यान में रखते हुए, बुलबुल ऐप उपभोक्ताओं को शॉपिंग का वास्तविक अनुभव प्रदान कर रहा है, जिसमें वो विशेषज्ञों को उत्पादों का विवरण देते हुए
लाईव देख सकेंगे, उत्पाद के बारे में अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे तथा ऑर्डर देकर भुगतान कर सकेंगे। यह सारा काम एक ही प्लेटफॉर्म से किया जा सकेगा।
बुलबुल भारत का पहला लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो शॉपिंग ऐप है, जो पूरे देश के शॉपर्स को विभिन्न विकल्प प्रस्तुत करता है। वो अपना पसंदीदा ब्यूटी एवं हैल्थ प्रोडक्ट 80 प्रतिशत तक की सेल में खरीद सकेंगे। सेल में उपलब्ध आकर्षक ब्रांड, बीयर्ड केयर, द मैन कंपनी एवं डीमार्क हैं। इसके अलावा ऐप पर मशलब्लेज़ एवं डॉक्टर वैद्याज़, न्यूट्रीग्लो, इस्कोबार, केरागेन आदि के विशेष ‘मेड इन इंडिया उत्पाद’ तथा अन्य अनेक विकल्प हैं, जो आपको घर बैठे
सेल्फ-केयर का बेहतरीन अनुभव देंगे। साथ ही बुलबुल ऐप बेस्टसेलर्स पर शानदार ऑफर एवं ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निशुल्क व निश्चित उपहार भी दे रहा है।
इस सेल के बारे में सचिन भाटिया, को-फाउंडर एवं सीईओ, बुलबुल.टीवी ने कहा, ‘‘हम इस माह अपने शॉपर्स को ब्यूटी एंड हैल्थ सेल प्रस्तुत करके काफी उत्साहित हैं। हम ग्राहकों के लिए लोकप्रिय व विकसित होते ब्रांड्स की बहुत विस्तृत श्रृंखला लेकर आए हैं। साथ ही उन्हें
विशेष मेड इन इंडिया प्रोडक्ट उपलब्ध करा रहे हैं। हमारे लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो विकल्प के साथ आपको एक फिज़िकल स्टोर जैसा अनुभव मिलेगा और आप एक ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर पहली बार उत्पादों की पूरी जानकारी के साथ चुनिंदा उत्पादों पर 80 प्रतिशत तक की छूट एवं अन्य आकर्षक ऑफर प्राप्त कर सकेंगे। नए ब्यूटी एंड वैलनेस ब्रांड्स एवं मौजूदा तथा पहली बार शॉपिंग कर रहे लोगों के लिए आकर्षक डील्स के साथ हम वीडियो शॉपिंग
का अतुलनीय अनुभव प्रदान करते रहेंगे।’’
बुलबुल सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है। घर पर रहना आवश्यक हो गया है। इसलिए यह ऐप खास उत्पाद लेकर आया है, जो आपको अपने घर बैठे सलून जैसा अनुभव प्रदान करेंगे। ब्यूटी एवं हैल्थ आम भारतीय पुरुष/महिला की मुख्य जरूरत हैं और वो आपको सेहतमंद दिखने के साथ प्रेज़ेंटेबल बनाते हैं। वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में भी बुलबुल ऐप आपके लिए ऐसे विशेष उत्पादों की सेल लेकर आया है।
इसके अलावा सुरक्षा पर अनेक प्रोटोकॉल्स हैं। सभी कर्मचारी वेयरहाउस से लेकर ग्राहक के दरवाजे तक सुरक्षा के इन प्रोटोकॉल्स का कठोरता से पालन करते हैं। इनमें सोशल mडस्टैं संग के नियमों का कठोरता से पालन, निय मत तौर पर तापमान की जाँच, सुविधाओं व mडलीवरी बैग्स का बार बार सैनिटाईजेशन शामल है। ग्राहक कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी भी चुन सकते हैं तथा डिजिटल माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।