दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप क्रिकेट में टीम की लगातार दूसरी हार के बाद कहा है कि खिलाड़ी थके हुए हैं और उन्हें ब्रेक की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है कयोंकि शरीर थक जाता है और ऐसे में सभी को आराम की जरूरत होती है।
भारतीय टीम इस साल की शुरुआत से ही लगातार खेल रही है। टी20 विश्व कप की टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ में खेलकर सीधे टूर्नामेंट में उतरे हैं। ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कहीं ना कहीं थकान और जरूरत से ज्यादा क्रिकेट को भी एक कारण बताया गया है।
बुमराह ने साथ ही कहा कि खिलाड़ी पिछले छह महीने से अपने परिवार से दूर हैं जिसका भी भी प्रभाव उनके प्रदर्शन पर पड़ता है। बीसीसीआई ने इस दिशा में हरसंभव प्रयास किया है पर जब आप परिवार से अलग बायो-बबल में काफी समय बिताते हो तो यह बातें कई बार दिमाग में आ ही जाती हैं।
बबल में लगातार बने रहने से भी मानसिक रूप से खिलाड़ी थक जाते हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रहे रही है। बुमराह ने कहा कि थकान का असर जरूर पड़ता है पर हम हार के लिए यह बहाना नहीं बना सकते। हमने हालात और कार्यक्रम के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की पर इसके बाद भी टीम लय हासिल नहीं कर पायी। साथ ही कहा कि टीम इस हार से उबर कर अगले मुकाबले पर ध्यान देगी।