मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के साथ अपने नौ साल के लंबे सफर को याद किया है। बुमराह को मुंबई के साथ रहते हुए नौ साल हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है।
इसमें बुमराह ने अपने शुरुआती दिनों, सचिन-पोंटिंग जैसे दिग्गजों के साथ खेलने के अनुभव और लसिथ मलिंगा से अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की है। बुमराह ने कहा कि मैं बहुत कम उम्र में ही इस टीम के साथ जुड़ गया था। तब रिकी पोंटिंग टीम के कप्तान थे और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में थे पर उस समय मेरे लिए इन लोगों से बात करना भी कठिन था क्योंकि मैं सीधे अंडर-19 क्रिकेट खेलकर इस टीम में आ गया था। मैंने इन दिग्गजों को देखकर काफी सीखा कि कैसे अपने खेल में सुधार किया जाता है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है।
इस वीडियो में बुमराह ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से अपने रिश्तों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मलिंगा से हमेशा से ही मेरे रिश्ते अच्छे रहे हैं, वो भी
मेरी तरह शर्मीले हैं। जब मैंने मुंबई के लिए पहला मैच खेला था। तब वो श्रीलंका टीम के साथ थे। उन्होंने मेरा मैच देखा था। मैं कभी अपने खेल के बारे में बहुत ज्यादा किसी से बात नहीं कर पाता हूं पर मलिंगा टीम से जुड़ने के बाद मेरे पास आए और उन्होंने बातचीत का सिलसिला शुरू किया। उसे बाद उन्होंने गेंदबाजी को बेहतर बनाने में हमेशा मेरी सहायता की।