जेल जाना चाहती हैं बुशरा : पूर्व PM इमरान की पत्नी की हाईकोर्ट से अपील मैं भी आम नागरिक, मुझे भी अडियाला जेल भेजें

Updated on 07-02-2024 12:45 PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी ने मंगलवार शाम इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर की। इसमें कहा- तोशखाना रेफरेंस में मुझे सजा हुई है। जेल भेजने के बजाए प्रशासन ने मेरे घर को ही ‘सब जेल’ घोषित करके यहां रखा है। मैं अदालत से गुजारिश करती हूं कि पाकिस्तान का आम नागरिक होने के चलते मुझे भी अडियाला जेल में आम कैदियों की तरह रखा जाए।

बुशरा की यह मांग इसलिए भी मायने रखती है कि इमरान खान इसी जेल में कैद हैं। बुशरा को तोशाखाना रेफरेंस केस में 14 साल और गैरकानूनी निकाह मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है।

आर्मी पर डील की कोशिश के आरोप

पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक- बुशरा बीबी ने दो दिन पहले अपने वकील के जरिए आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी फौज उनसे संपर्क कर रही है और वो इलेक्शन के मद्देनजर कोई डील चाहती है। हालांकि, 1 फरवरी को जेल में बनी अदालत में सुनवाई के बाद इमरान ने कहा था कि न तो उन्हें कोई डील ऑफर की गई है और न वो किसी डील के लिए तैयार हैं। हालांकि, बुशरा फौज पर आरोप लगा रही हैं।

31 जनवरी की रात करीब 9 बजे बुशरा को सजा सुनाए जाने के बाद जेल लाया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक- इसी दौरान जेल प्रशासन ने कुछ सवाल उठाए और इसके बाद अचानक एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें कहा गया कि बुशरा को जेल से अदालत लाए जाते वक्त कुछ दिक्कतें हो सकती हैं और यह इलेक्शन का वक्त है, लिहाजा उन्हें जेल भेजने के बजाए उनके बनीगाला वाले घर को ही सब जेल में तब्दील कर दिया जाए।

इसके बाद से बुशरा इमरान के आलीशान और कई एकड़ में बने बनीगाला वाले घर में ही कैद हैं। हालांकि, वो कहीं जा नहीं सकतीं। अदालत ने उसे हफ्ते में एक बार कुछ मिनिट के लिए फोन पर बातचीत की इजाजत दी है।

घर नहीं, जेल महफूज

रिपोर्ट के मुताबिक- बुशरा ने हाईकोर्ट में दायर अपील में कहा है कि उनके घर में अनजान लोग नजर आ रहे हैं और वो खुद को इन हालात में महफूज महसूस नहीं करतीं। लिहाजा, उन्हें घर की बजाए अडियाला जेल में ही रखा जाए।

बुशरा ने ये भी कहा है कि मुल्क में सभी के लिए बराबरी का कानून है, इसलिए सजा सुनाए के बाद दोषी के तौर पर उन्हें जेल में ही रखा जाए, क्योंकि बाकी सजायाफ्ता कैदियों को भी जेल में रखा जाता है, उनके घर को जेल में तब्दील नहीं किया जाता।

बुशरा और इमरान की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक- 10 फरवरी को अल कादिर ट्रस्ट स्कैम की सुनवाई होनी है। जेल प्रशासन का कहना है कि हर सुनवाई के लिए बुशरा को अदालत ले जाना रिस्की साबित हो सकता है।

दरगाह पर हुई थी इमरान से मुलाकात

बुशरा बीबी का जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पंजाब में एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं।

ये शहर 12वीं सदी के सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के रूप में जाना जाता है। बुशरा और इमरान दोनों ही बाबा फरीद के अनुयायी रहे हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात भी बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी।

इमरान खान से शादी से पहले बुशरा बीबी ने खावर मनेका से शादी की थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार परिवार है। खावर मनेका सीनियर कस्टम अधिकारी थे, जो बेनजीर भुट्टो सरकार में मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मनेका के बेटे हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में इस हफ्ते थैंक्सगिविन की छुट्टियों के दौरान लाखों लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग अपनी यात्रा को ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए आसान ट्रैवेल…
 29 November 2024
मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई सीनेट ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने वाला विधेयक बृहस्पतिवार का पारित कर दिया। दुनिया में यह इस…
 29 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता के भंवर में फंस गया है। राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन, पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर देना और शूट एट साइट के ऑर्डर…
 29 November 2024
दमिश्क: लेबनान में हिजबुल्लाह की कमर टूटने के बाद अब ईरान को सीरिया में बड़ा झटका लगा है। इजरायल के अभियान के बाद सीरिया में ईरान समर्थित असद सरकार के खिलाफ…
 29 November 2024
सीरिया में विद्रोही गुटों के हमले में बुधवार को 89 लोग मारे गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये पिछले 4 साल में विद्रोहियों की तरफ से किया गया…
 29 November 2024
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। CNN के मुताबिक पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ट्रम्प…
 29 November 2024
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण प्रभु दास को लेकर अपना रुख साफ किया है। इस्कॉन ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा…
 29 November 2024
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संसद में बताया कि कनाडा के वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के ‘ऑडियो-वीडियो’ मैसेज पर निगरानी रखी जा रही थी और यह अभी…
 28 November 2024
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने म्यांमार के मिलिट्री लीडर मिन आंग ह्लाइंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अपील की है। मिन आंग पर…
Advt.