मुंबई । डिजिटल नेटवर्क क्षेत्र की कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड से मंजूरी प्राप्त समिति, जो कर तथा नियामक व्यवस्था के लिहाज से कारोबार के पुनर्गठन पर विचार कर रही है, उसके नवंबर मध्य तक अपनी सिफारिश देने की उम्मीद है। एसटीएल समूह के अधिकारी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में पुनर्गठन की ज्यादातर कवायद पूरी हो सकती है। नवंबर तक समिति की सिफारिशें आ जाएंगे, थोड़ी बहुत कार्रवाई हो जाएगी। पुनर्गठन चरणबद्ध तरीके से होने की उम्मीद है और मुझे विश्वास है कि चालू वित्त वर्ष में ज्यादातर महत्वपूर्ण बदलाव हो जाएंगे।एसटीएल ने पिछले कुछ वर्षों में ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एकीकरण कंपनी क्लियरकॉम और इटली स्थित ऑप्टिकल इंटरकनेक्ट उत्पाद कंपनी ऑप्टोटेक सहित विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में आधा दर्जन अधिग्रहण किए हैं।प्रस्तावित पुनर्गठन का मकसद पूरी कॉरपोरेट संरचना को सरल बनाना है, जो इसकी चार व्यावसायिक इकाइयों-ऑप्टिकल, सर्विस, सॉफ्टवेयर और वायरलेस के लिए एक स्पष्ट वृद्धि पथ मुहैया कराए। इस साल जुलाई में एसटीएल बोर्ड ने कर और नियामक व्यवस्था के लिहाज से अपने व्यवसायों के पुनर्गठन पर विचार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।