सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन के इस्तीफे के बाद अब अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास एक बार फिर कप्तान बनने का अवसर आया है।
स्मिथ को साल 2018 में गेंद से छेड़खानी मामले में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी पर अब जिस प्रकार पैन भी विवादों में आये हैं उससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की मुश्कलें बढ़ गयी हैं। इससे एक बार फिर बोर्ड के सामने यह सवाल उठा है कि किसे नया कप्तान बनाया जाये।
एक रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ की दावेदारी इस बार मजबूत मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने स्मिथ को बागडोर सौंपने का प्रस्ताव सीए को भेजा है। स्मिथ के अलावा तेज गेंदबाज और उप-कप्तान पैट कमिंस भी इस पद के बड़े दावेदार है।
कमिंस ने कुछ समय पहले कहा था कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। सीए के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने कहा, ‘‘ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो कप्तानी की भूमिका के लिए उपलब्ध हैं, स्मिथ भी उन उम्मीदवारों में से एक हैं।’’