टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और नामीबिया के बीच टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत के सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया।
टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन आज का मैच जीतकर टीम जरूर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगी। सिर्फ टीम ही नहीं कप्तान विराट कोहली भी जीत के साथ अपनी टी-20 कप्तानी का अंत करना चाहेंगे।
आज खेलेंगे बतौर कप्तान आखिरी मुकाबला
टूर्नामेंट के शुरू
होने से लगभग
एक महीने
पहले ही विराट
कोहली ने टी-20
वर्ल्ड कप के
बाद T-20I फॉर्मेट से कप्तानी
छोड़ने का ऐलान
किया था।
कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।