सिडनी । एशेज क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टीम को कप्तानी में बदलाव करना होगा। पोंटिंग ने कहा कि जो रुट की जगह पर बेन स्टोक्स को कप्तान बना देना चाहिये। पोंटिंग के अनुसार स्टोक्स में नेतृव्व क्षमता है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर स्टोक्स को टीम की कप्तानी दे दी जाए तो वह और भी बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरेगा।
इससे टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। पोंटिंग ने यह भी कहा है कि रूट अगर इस सीरीज के बाद भी कप्तान बने रहते हैं तो यह नुकसानदेह होगा। इससे रुट का प्रभाव और भी कम होगा। साथ ही कहा कि कप्तानी से रुट की बल्लेबाजी पर भी असर पड़ रहा है। अगर मैं अपने करियर को देखूं तो मैंने कुछ साल ज्यादा खेला और संभावित रूप से कुछ साल लंबे समय तक कप्तानी भी की।
पोंटिंग ने कहा कि इस सीरीज के बाद रूट की टेस्ट कप्तानी को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) फिर विचार कर सकती है। इंग्लैंड टीम पिछले कुछ मैचों में औसत स्तर का खेल दिखा रही है। उसे बेहतर होने के लिए बस एक बेहतर कप्तान की जरुरत है जो पूरी टीम को दोबारा बना सके। मेरा यह मतलब नहीं है कि रुट को बाहर करें। वह एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर टीम में रहे पर कप्तानी का बोझ उसपर नहीं डालना चाहिये।