IPL 2024 का पहला मैच CSK vs RCB में आज नौवीं बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी चेन्नई

Updated on 22-03-2024 12:56 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन आखिरकार आज से शुरू होने जा रहा है। कई खिलाड़ियों की वापसी और कुछ कप्तानों की फेरबदल के बाद यह सीजन कई मायनों में खास है। आज चेन्नई के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मुकाबला होगा।

मैच रात 8 बजे से चेपॉक स्टेडियम में शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 7:30 बजे होना है। मुकाबले से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिस कारण मैच 7:30 की बजाय रात 8:00 बजे से शुरू होगा।

CSK की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 बार ऐसा कर चुकी है। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले, 5 बार टीम ने खिताब भी जीता। वहीं RCB ने 16 सीजन में तीन फाइनल खेले और टीम को अब तक पहले खिताब का इंतजार है। चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में टीम 8 में से एक ही मुकाबला जीत सकी है।

धोनी ने छोड़ी कप्तानी, गायकवाड संभालेंगे कमान
ओपनिंग मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा ऋतुराज गायकवाड को नया कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने साफ किया है कि धोनी बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

बेंगलुरु पर भारी रही है चेन्नई
जहां एक तरफ CSK लीग की सबसे सफल टीम है, वहीं दूसरी तरफ RCB एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। चेन्नई हेड टु हेड में भी बेंगलुरु पर भारी रही है। अब तक दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 20 बार चेन्नई और 10 बार बेंगलुरु को जीत मिली है। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

CSK के पास बैटिंग लाइन अप और बॉलिंग यूनिट का बेस्ट कॉम्बिनेशन
CSK के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड पिछले तीन सीजन में एक शतक और 11 अर्धशतक के सहारे 1593 रन बना चुके हैं। उनके जोड़ीदार रचिन रवींद्र बन सकते हैं। तीसरे नंबर पर अंजिक्य रहाणे हैं। मिडिल ऑर्डर में मोईन, जडेजा, डेरिल और धोनी जैसे नाम हैं। लोअर ऑर्डर में भी शार्दूल, चाहर, शिवम दुबे जैसे बैटर्स हैं। टीम में ऑलराउंडर्स की भी कमी नहीं है।

मुस्तफिजुर रहमान और शार्दूल के आने से टीम की डेथ ओवर गेंदबाजी मजबूत हुई। मथीश पथिराना इंजर्ड हैं, लेकिन वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इनके अलावा जडेजा, मोईन, सैंटनर के साथ मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

RCB के खिलाफ IPL में चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 34 मैच में 839 रन हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 26 विकेट लिए हैं।

बेंगलुरु के पास दमदार बैटिंग लाइन
बेंगलुरु की टीम हमेशा से अपने बैटर्स पर निर्भर रही, टीम में लोअर ऑर्डर तक मजबूत बैटिंग है। इनमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक जैसे नाम हैं। मैक्सवेल, ग्रीन और कार्तिक फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।

वहीं टीम ने अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन को खरीदकर गेंदबाजी को मजबूत किया है। जोसेफ एक्स्ट्रा पेस और बाउंस से IPL की ज्यादातर पिचों पर खतरनाक हो सकते हैं।

बेंगलुरु के विराट कोहली CSK के खिलाफ एक हजार रन बनाने से महज 15 रन दूर हैं। CSK के खिलाफ विकेट लेने वाले बॉलर्स में RCB के सबसे अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल हैं। उनके नाम CSK के खिलाफ टीम में सबसे ज्यादा 6 विकेट हैं।

पिच रिपोर्ट: स्पिनर्स के लिए मददगार होगी चेपॉक की पिच
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है। बल्लेबाजों को यहां संभलकर बैटिंग करनी होती है। CSK ने इस मैदान पर अब तक 64 मैच खेले हैं, जिसमें से 45 में उन्हें जीत मिली है, जबकि महज 18 में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई भी रहा है।

चेपॉक स्टेडियम में RCB ने 12 मैच खेले, इनमें से 8 चेन्नई के खिलाफ रहे। 7 में टीम को हार मिली और महज एक में जीत मिली। CSK के अलावा भी बेंगलुरु ने चेपॉक में 4 मैच खेले, चारों में टीम को जीत मिली।

वेदर कंडीशन
मैच के दिन चेन्नई का मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। चेन्नई में शुक्रवार का टेम्परेचर 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की 2% आशंका है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट- मुकेश चौधरी/शिवम दुबे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।
इम्पैक्ट- आकाश दीप।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
 27 November 2024
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
 27 November 2024
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
 27 November 2024
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
 27 November 2024
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
 27 November 2024
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
Advt.