नारायणपुर। ग्रीष्मावकाश पश्चात् नवीन शिक्षा सत्र् 2024-25 का 26 जून से प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नारायणपुर में बच्चों ने कलेक्टर के साथ प्रवेशोत्सव मनाया। कलेक्टर ने बच्चों से परिचय पूछते हुए किताब एवं गणवेश वितरण किया। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में अच्छे पदों पर जाने के लिए उत्साहवर्धन किया। शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 180 विद्यार्थी प्रवेशित हैं। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1876 में हुआ है।
गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने से पालकों एवं बच्चों में उत्साह देखा गया। विभिन्न स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर शाला प्रबंध समिति की बैठक तथा विविध कार्यक्रम आयोजित कर नवीन शिक्षा सत्र् प्रारंभ एवं बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु उनके पालकों को प्रेरित किया। प्रवेशोत्सव के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों को तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं सम्मानित करते हुए उन्हें प्रथम दिवस मे ही पाठ्य पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया गया। शाला प्रवेशोत्सव के प्रथम दिन से ही मध्यान्ह भोजन भी वितरण किया गया।