चीन ने ताइवान को देनी शुरू की 'सजा', चारों तरफ भेज दी अपनी संयुक्त सेना, शुरू हुई मिलिट्री ड्रिल
Updated on
23-05-2024 12:09 PM
बीजिंग: ताइवान में नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद आगबबूला चीन ने उसे सजा देने का फैसला किया है। चीन ने गुरुवार सुबह तड़के ताइवान द्वीप के चारों ओर एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इस बारे में जानकारी दी है। ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की पूर्वी थियेटर कमान ने गुरुवार सुबह 7:45 बजे से ताइवान द्वीप के आसपास संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। ये अभ्यास ताइवान जलडमरूमध्य, ताइवान द्वीप के उत्तर दक्षिण और पूर्व के साथ ही किनमेन, मात्सु, विकुउ और डोंगियन द्वीपों के आसपास के क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। चीनी सेना ने इस सैन्य अभ्यास को ताइवान की आजादी चाहने वालों के लिए सजा बताया है।
पूर्वी थियेटर कमान के प्रवक्ता ली शी ने कहा, 'ये अभ्यास ताइवान स्वतंत्रता बलों के अलगाववादी कारनामों के लिए एक कड़ी सजा के रूप में काम करता है और बाहरी ताकतों द्वारा हस्तक्षेप और उकसावे के खिलाफ एक सख्त चेतावनी है।' उन्होंने बताया कि संयुक्त अभ्यास में चीन की सेना, नौसेना, वायु सेना और रॉकेट बल सहित सैन्य सेवाएं भाग ले रही हैं। इसका कोड नाम ज्वाइंट स्वोर्ड-2024A रखा गया है।
ताइवान के नए राष्ट्रपति को इशारा
अभ्यास में हिस्सा लेने वाले फाइटर जेट और युद्ध पोतों की संख्या नहीं बताई गई है लेकिन चीन की सेना ने पिछले साल अप्रैल के बाद इतने बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास नहीं किया है। इस सैन्य अभ्यास का समय भी महत्वपूर्ण है। यह उस समय किया जा रहा है जब तीन दिन पहले सोमवार को ही ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने शपथ ली है। इस साल हुए चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की थी। लाई चिंग भी अपनी पूर्ववर्ती साई इंग वेन के नक्शे पर चलते हुए ताइवान की आजादी की वकालत करते हैं। शपथ ग्रहण के बाद पहले संबोधन में ही उन्होंने चीन को सैन्य धमकी नहीं देने को कहा था।
चीनी कमान के प्रवक्ता के सजा वाली टिप्पणी को ताइवान के नए राष्ट्रपति के बयान का जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है और कई मौकों पर खुलेआम तौर पर यह इरादा जाहिर कर चुका है कि जरूरत पड़ने पर द्वीप को बल प्रयोग करके नियंत्रण में लाया जा सकता है।
सैन्य अभ्यास में क्या-क्या होगा?
पूर्वी थियेटर कमान के प्रवक्ता ने अभ्यासों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें संयुक्त समुद्री-हवाई युद्ध-तैयारी गश्त, व्यापक संयुक्त युद्धक्षेत्र नियंत्रण और प्रमुख लक्ष्यों पर संयुक्त सटीक हमलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। अभ्यास में ताइवान द्वीप के आसपास के क्षेत्रों में जहाजों और विमानों की गश्त और कमान के बलों की संयुक्त वास्तविक लड़ाकू क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए द्वीप श्रृंखला के अंदर और बाहर एकीकृत संचालन शामिल हैं।
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की एंटी टैंक मिसाइल…
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…