कोपेनहेगन । डेनमार्क के फुटबॉलर क्रिस्टियन एरिक्सन नवंबर में होने वाले विश्व कप के जरिए एक बार फिर खेल में वापसी करना चाहते हैं। एरिक्सन को यूरोपीय चैम्पियनशिप में फिनलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में दिल का दौरा पड़ने के बाद बाहर जाना पड़ा था।
उसी के बाद से ही वह खेल से बाहर हैं। 29 वर्ष के एरिक्सन ने जून में हुए उस हादसे के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। वह इटली में खेल नहीं सके थे जिसकी वजह से इंटर मिलान के साथ उनका करार आपसी सहमति से रद्द कर दिया गया था। एरिक्सन ने इससे पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा लक्ष्य कतर में विश्व कप खेलना है। पिछले कुछ समय में उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है हालांकि अभी वह किसी क्लब से नहीं जुड़े हैं।