राजनांदगांव । 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता त्योहार, स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघेरा विकासखंड राजनांदगांव में स्कूली छात्रों द्वारा बॉटल ब्रिक्स का निर्माण किया गया एवं इसकी सहायता से 4 R सिद्धांत, भारत का नक्शा एवं चश्मा बनाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया। बोतल ब्रिक्स का निर्माण पर्यावरण को सुरक्षित रखने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं सिंगल यूज पॉलिथीन का पुनर्चक्रण करने का संदेश दिया गया। मिडिल स्कूल बघेरा में छात्रों की संख्या 152 है एवं 152 बॉटल ब्रिक्स ही सचिव एवं सरपंच ग्राम पंचायत बघेरा को सौंपा गया।
इस तरह से मिडिल स्कूल बघेरा द्वारा शत प्रतिशत बॉटल ब्रिक्स का निर्माण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बघेरा के सरपंच हरीश देशमुख हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष दुर्जन लाल देवांगन सचिव मोहन साहू, संकुल प्राचार्य वायलेट सैमुएल, संकुल समन्वयक गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी,शाला के शिक्षक गणों में मधुलिका विश्वकर्मा, प्रीति शर्मा, कुमारी सुनीता ठाकुर, संजीव जांगड़े प्रधान पाठक तुका दास मंडले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम् ग्राम वासी उपस्थित रहे।