नई दिल्ली । बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश में बिजली मांग बढ़ती जा रही है इसलिए उन्होंने ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने को कहा है। बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार की बारीकी से निगरानी के लिए एक कोर प्रबंधन टीम (सीएमटी) का गठन किया गया है। बिजली सचिव आलोक कुमार टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के साथ-साथ रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने हाल ही में बिजली संयंत्रों की कोयले की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान बिजली मंत्रालय और कोयला मंत्रालय के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। साथ ही रेलवे, कोयला कंपनियों, बिजली इकाइयों और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।