उत्तरी और दक्षिणी दिशाओं से चक्रवात का असर
उत्तरी तमिलनाडु और उससे लगे दक्षिणी आंध्र प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है, उत्तरी अंडमान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात है, जबकि राजस्थान और उससे लगे एमपी पर प्रति चक्रवात मौजूद है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है।
प्रमुख स्थानों का तापमान
प्रदेश की प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान देखें तो ग्वालियर में 36.8, भोपाल में 33.01, इंदौर में 33.3, पचमढ़ी में 28.8 और जबलपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में 18.2, ग्वालियर में 19.7, इंदौर में 22.4 और जबलपुर में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। एमपी में सर्वाधिक तापमान गुना में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा है।
यहां बारिश का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों ने रविवार को नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, और पांढुर्णा जैसे कई जिलों में वज्रपात की घटनाएं होने का भी अनुमान है।