पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच मैच के दौरान कॉलिन मुनरो ने बॉल बॉय को गले लगाया, क्योंकि उसने बाउंड्री लाइन के बाहर शानदार कैच पकड़ा था। साथ ही बॉल बॉय उनसे टकराने से भी बचा था। इस्लामाद के फील्डर मुनरो उसके ऊपर से निकल गए, जिससे बॉल बॉय जख्मी होने से बच गया।
दरअसल पेशावर जल्मी की पारी के दौरान 19वां ओवर इस्लामाबाद की ओर से रुमान रईस कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर बैटर आरिफ याकुब ने एक छक्का जड़ा। ये गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर गई, जहां कॉलिन मुनरो खड़े थे। गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर जा रहा थी। मुनरो गेंद पर नजरे गड़ाए हुए थे और कैच पकड़ने की कोशिश में लगे हुए थे, पर वह सफल नहीं हो पाए।
बॉल बॉय ने नीचे बैठकर अपने दाएं ओर गेंद को पकड़ा, जबकि कॉलिन मुनरो ने देखा कि गेंद के नीचे एक बॉल बॉय है, जो उनसे टकरा सकता है या फिर उनके पैरों के नीचे आ सकता है तो मुनरो ने बड़े ध्यान से उसे बचाया। इसके बाद कॉलिन ने बॉल बॉय को गले भी लगा लिया। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। फैन्स जमकर मुनरो की तारीफ कर रहे हैं।
पेशावर जल्मी को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा
इस मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। जल्मी की यह तीसरी हार हे। इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए और पेशावर जाल्मी ने 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी।
पेशावर ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन मैचों में टीम को जीत मिली और तीन मैचों में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा था। बाबर आजम इस मैच में बिना खाता खोले पहली गेंद पर रन आउट हो गए थे।