कोण्डागांव, । मंगलवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने 45 से अधिक आयुवर्ग में टीकाकरण की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए जिले के आखिरी कोने में बैठे अंतिम व्यक्ति तक टीकाकरण अभियान को पहुंचाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी फसलों के कटाई के समय लोगों के घरों में न उपस्थित रहने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम की गति को धीमी होने नहीं देना है। इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों के स्थान पर अब टीकाकरण दलों को लोगों के घरों तक पहुंच कर टीकाकरण करना आवश्यक हो गया है।
इसके लिए दल तैयार कर घर-घर टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ करना होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीकाकरण की स्थिति के निरीक्षण हेतु सबसे कम टीकाकरण वाले गांवों का सर्वे कर टीकाकरण के न हो पाने के कारणों का पता लगाकर टीकाकरण करवाने को कहा। इस हेतु टीके की द्वितीय डोज को आवश्यक बताते हुए द्वितीय डोज लगवाने पर जोर देने हेतु कहा साथ ही टीकाकरण अभियान के प्रति उदासीन रहते हुए अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
स्कूलों के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को टीकाकरण ड्यूटी से मुक्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने अनुपूरक बजट के पूर्व सभी आवश्यकता वाली अनिर्मित सड़कों को चिन्हांकित कर उनके लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सचिवालयों के संचालन में नियमितता रखने एवं निराकृत प्रकरणों की जिला पंचायत द्वारा जांच करते हुए सचिवालयों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में साप्ताहिक बाजार के दिनों में खोलते हुए सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सीएम जनचौपाल, पीजीएन चौपाल एवं जनदर्शन के प्रकरणों के साथ अन्य विकासात्मक कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डीडी मण्डावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में प्राप्त हुए 05 आवेदन समय-सीमा बैठक के पश्चात् आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में इस बार त्योहारी समय के कारण केवल 05 आवेदन ही प्राप्त हुए। जिसमें आवेदक मिलन राय द्वारा बीजापुर में औषधि भण्डार खोलने हेतु पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न प्राप्त होने, आवेदक रमेश कोरोटी द्वारा कोरकोटी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं पंचायत भवन स्वीकृत कराये जाने हेतु मांग की गई,
सुलमती पोयाम द्वारा बड़ेबंजोड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति के संबंध में जारी आवेदन निरस्त होने पर भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति हेतु एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के पालकगणों द्वारा अधीक्षिका को स्थानांतरित न करने हेतु मांग रखी गई। जिसपर कलेक्टर द्वारा सभी आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान करने हुए एक सप्ताह के भीतर प्रकरणों को निराकृत कर सूचित करने हेतु निर्देशित किया।