जनचौपाल के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने सुनी लोगों की समस्याएं

Updated on 16-03-2022 06:49 PM

कोरबा कोरबा जिले में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाले जनचौपाल में जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनचौपाल में जिले के दूर-दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी लोग कलेक्टोरट पहुंचे। जन चौपाल में 71 लोगों ने कलेक्टर श्रीमती साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

जनचौपाल में ग्राम तरदा निवासी अनूज राम द्वारा प्रस्तुत भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा के आवेदन पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने मुआवजा वितरण के लिए टीम गठित करने के निर्देश एसडीएम कोरबा को दिए। उन्होंने तहसीलदार, पटवारियों की टीम बनाकर लंबित मुआवजा प्रकरणों के गांव वार सर्वे कर शिविर लगाकर मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीम में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी को भी शामिल करने कहा। इसी प्रकार ग्राम गंगदेई के निवासी दुकालू राम द्वारा उनकी पुत्री के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर तत्काल एसडीएम कटघोरा को निर्देशित करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर दिए।

       जनचौपाल में भूमि चौहद्दी एवं नक्शा प्रदान करने के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल किसान का भूमि चौहद्दी बनवाकर देने के निर्देश एसडीएम कटघोरा को दिए। जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

       जनचौपाल में विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम परला के कुछ किसानों ने डीबीएल कंपनी के द्वारा गांव किसानों से धोखाधड़ी करने के संबंध में कंपनी पर कार्रवाई करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा को प्रकरण की त्वरित जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जनचौपाल में जमीन संबंधी नामांतरण, मुआवजा प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की स्वीकृति, आवास योजना से लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त हुए शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर नागरिकों को लाभांवित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जनचौपाल में ग्राम नवापारा पकरिया के ग्रामीण मनीराम ने उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत किए जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोरबा को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश। जनचौपाल में ग्राम गाड़ा पाली के निवासी धनप्रसाद ने उनकी पुत्री राधिका का इलाज कराने से  संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि राधिका के लिवर में इंफेक्शन हो गया है। लगातार इलाज के बावजूद स्वास्थ्य में कोर्ड सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने पुत्री राधिका का उचित इलाज कराने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने राधिका का स्वास्थ्य जांच और इलाज कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.बी. बोर्डे को मौके पर ही निर्देशित किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कोरबा जिला में रेशम विभाग की सहायता से टसर कोसाफल उत्पादन के लिए 06 नर्सरी तैयार की गई हैं। जिसमें मनरेगा श्रमिकों…
 28 November 2024
कोरबा। राज्य शासन किसानों की परिश्रम का फल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर रहे है। अन्नदाता भी अपनी उपज का सही दाम पाकर खुशी खुशी…
 28 November 2024
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन…
 28 November 2024
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश समाज है जो कि अपने मेहनत एवं ईमानदारी के बदौलत शिक्षा,…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन प्रवेश परीक्षा…
 28 November 2024
एमसीबी । विगत 19 नवम्बर 2024 को भरतपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के निर्देश पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम…
 28 November 2024
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज यहां एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर समारोह…
 28 November 2024
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के मार्गदर्शन में आज पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत लहरौद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निगमित…
 28 November 2024
जांजगीर-चांपा।  कलेक्टर  आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए है। खाद्य अधिकारी  कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में…
Advt.