दुबई । टी20 विश्वकप के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि वह अपनी योजनाओं को अमल में नहीं ला पाये और इसी कारण मैच उनके हाथ से निकल गया। साथ ही कहा कि यह टूर्नामैंट का सिर्फ पहला मैच है, अंतिम नहीं। उन्होंने माना कि विरोधी टीम पाक जीत की हकदार थी क्योंकि उसने हर क्षेत्र में बेहतर खेला।
साथ ही कहा कि उन्होंने गेंद से शानदार शुरुआत की। 20 रन पर 3 विकेट खोना अच्छा नहीं होता। वहीं इसके बाद हमारे गेंदबाज शुरुआती विकेट नहीं ले पाये। पाक के दोनो बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी कर कोई गलती नहीं की। वहीं अग हम बल्लेबाजी के दौरान कुछ और रन बनाते तो हमारे लिए अवसर हो सकता था। पाक की ओर से कसी गेंदबाजी हुई जिससे हमारे बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना पाये। साथ ही कहा कि हमें एक और धीमे गेंदबाज को रखने की बात कही जा सकती है पर उससे भी फर्क नहीं पड़ता ओस के समय धीमे गेंदबाज भी प्रभावी नहीं हो सकते।