नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम जब रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शर्मनाक तरीके से सिर्फ 46 रनों पर आउट हुई तो खूब हंगामा मचा। उस समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा, जो इंग्लैंड के धाकड़ पेसर जोफ्रा आर्चर का था। उस पोस्ट में सिर्फ 46 नंबर लिखा हुआ था। क्रिकेट फैंस ने उसे भारत के अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम रनों पर आउट होने के एंगल को जोड़ा, जबकि अब जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस हार गई हैं तो तो एक और पोस्ट वायरल हो रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस को रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने हराया। इसके साथ ही आज ही के दिन 10 साल पहले यानी 11 नवंबर 2014 में किया गया जोफ्रा आर्चर का एक और पोस्ट वायरल होने लगा। आर्चर ने पोस्ट में सिर्फ 3 शब्द लिखे थे, जिसे लोग कमला हैरिस की हार से जोड़कर देख रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले जोफ्रा आर्चर ने अपनी पोस्ट में लिखा- Bad end Harris (बुरा अंत हैरिस)।
रोचक बात यह है कि इस पोस्ट की 10वीं सालगिरह से ठीक 5 दिन पहले अमेरिकी चुनाव का रिजल्ट आया। जोफ्रा के इस पोस्ट पर अब ढेरों कॉमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सच में यार इसे तो सब पता है। दूसरे ने लिखा- भगवान जोफ्रा कहिए। हमेशा हर मुद्दे पर जोफ्रा का ट्वीट रहता है। कुछ ने तो डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए कहा कि आप इस पोस्ट का रिट्वीट कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर यानी एक्स के मालिक एलन मस्क खुलकर रिपब्लिकन के सपोर्ट में थे। यही वजह है कि ट्रंप ने जीतने के बाद अपने पहले भाषण में मस्क की तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां रोचक बात यह है कि चुनावों के रिजल्ट को लेकर नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी इस बार गलत रही।
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की 2016 की जीत और जो बाइडन की 2020 की जीत का सही अनुमान लगाया था। ये दोनों ही रिजल्ट उम्मीद के उलट रहे थे, क्योंकि 2016 में ट्रंप के मुकाबले हिलेरी क्लिंटन आगे थीं, जबकि पिछली बार ट्रंप आगे माने जा रहे थे। हालांकि, इस बार उन्होंने हैरिस के पक्ष में अपना अनुमान लगाया था।