ट्रम्प पर क्रिमिनल केस चलेगा कोर्ट ने कहा कानून सबके लिए बराबर

Updated on 07-02-2024 12:42 PM

अमेरिका की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आपराधिका केस चलाने का आदेश दिया है। फेडरल अपील कोर्ट ने मंगलवार को कहा- ट्रम्प पर 2020 के चुनाव के नतीजे पलटने की साजिश रचने का आरोप है। उस वक्त वो राष्ट्रपति जरूर थे, लेकिन सिर्फ इस वजह से उन्हें राहत नहीं दी जा सकती।

‘यह फैसला बहुत शुरुआती है। ट्रम्प के पास अब भी सुप्रीम कोर्ट जाने समेत कई विकल्प खुले हैं।

नतीजे पलटना चाहते थे

2020 के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में ट्रम्प को वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हरा दिया था। इसके बावजूद ट्रम्प धांधली का आरोप लगाते रहे और नतीजे मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को संसद भवन पर हमला भी कर दिया था। इस मामले में ट्रम्प पर कई आरोप लगे। इनमें से एक समर्थकों को उकसाने का भी था।

ट्रम्प की दलील है कि उस वक्त वो राष्ट्रपति थे और संविधान के मुताबिक, प्रेसिडेंट पर कोई क्रिमिनल केस नहीं चलाया जा सकता। मंगलवार को फेडरल अपील कोर्ट या कहें निचली अदालत ने इसी मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा- ट्रम्प पर केस जरूर चलाया जा सकता है।

डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के तीन जजों की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक- यह पूर्व राष्ट्रपति के लिए शिकस्त जरूर है, लेकिन इसे आखिरी फैसला बिल्कुल नहीं कहा जा सकता। ट्रम्प के पास कई विकल्प हैं और वो इनका इस्तेमाल करेंगे। सबसे आखिर में वो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

पहली बार इस तरह के मामले की सुनवाई

अपील कोर्ट ने 57 पेज का फैसला दिया। अमेरिका की ज्युडिशियल हिस्ट्री में यह अपनी तरह का पहला मामला है। खास तौर पर पहली बार किसी अपील कोर्ट के सामने ऐसा केस आया जिसमें किसी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने पर बहस हुई और फैसला भी आया। अदालत के सामने सवाल यह था कि क्या किसी पूर्व राष्ट्रपति सिर्फ इसलिए गुनहगार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि घटना के वक्त वो देश का टॉप एग्जीक्यूटिव यानी प्रेसिडेंट था। उसने पद पर रहते हुए इस तरह का अपराध किया है।

अमेरिका में जजों का अपॉइंटमेंट पॉलिटिकल पार्टीज ही करती हैं। जिस पैनल ने मंगलवार को फैसला सुनाया उसमें शामिल दो जज डेमोक्रेट और एक रिपब्लिकन पार्टी ने अपॉइंट किया था। पैनल ने कहा- ये सही है कि प्रेसिडेंट रहने की वजह से प्रेसिडेंट को काफी पॉवर्स हासिल हैं, लेकिन कानून सबके लिए एक ही है। हमारे लिए इस वक्त पूर्व राष्ट्रपति भी बाकी अमेरिकी नागरिकों की तरह ही है।

ट्रम्प के खिलाफ एडमिनिस्ट्रेशन और जांच एजेंसियों 2020 के बाद कई केस दर्ज कराए थे। इनमें चुनाव नतीजे पलटने की साजिश से लेकर संसद पर हमले को न रोक पाने का केस भी शामिल है। पिछले दिनों ट्रम्प की लीगल टीम ने इस केस की सुनवाई टलवाने की नाकाम कोशिश की थी।

ट्रम्प इस वक्त रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने की रेस में सबसे आगे हैं। 13 फरवरी को कैरोलिना प्राइमरी में उनका मुकाबला निक्की हेली से होगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में इस हफ्ते थैंक्सगिविन की छुट्टियों के दौरान लाखों लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग अपनी यात्रा को ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए आसान ट्रैवेल…
 29 November 2024
मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई सीनेट ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने वाला विधेयक बृहस्पतिवार का पारित कर दिया। दुनिया में यह इस…
 29 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता के भंवर में फंस गया है। राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन, पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर देना और शूट एट साइट के ऑर्डर…
 29 November 2024
दमिश्क: लेबनान में हिजबुल्लाह की कमर टूटने के बाद अब ईरान को सीरिया में बड़ा झटका लगा है। इजरायल के अभियान के बाद सीरिया में ईरान समर्थित असद सरकार के खिलाफ…
 29 November 2024
सीरिया में विद्रोही गुटों के हमले में बुधवार को 89 लोग मारे गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये पिछले 4 साल में विद्रोहियों की तरफ से किया गया…
 29 November 2024
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। CNN के मुताबिक पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ट्रम्प…
 29 November 2024
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण प्रभु दास को लेकर अपना रुख साफ किया है। इस्कॉन ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा…
 29 November 2024
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संसद में बताया कि कनाडा के वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के ‘ऑडियो-वीडियो’ मैसेज पर निगरानी रखी जा रही थी और यह अभी…
 28 November 2024
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने म्यांमार के मिलिट्री लीडर मिन आंग ह्लाइंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अपील की है। मिन आंग पर…
Advt.