नई दिल्ली । दुनिया की बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। दुनिया की सबसे पुरानी, और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में सोमवार को 6 फीसदी की गिरावट आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुताबिक बिटकॉइन 2:45 बजे 6.47 फीसदी की गिरावट के साथ 45,100 डॉलर (3579136 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। इसकी कीमत अप्रैल के मध्य में 65,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद गिरावट आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमत में 8.26 फीसदी की गिरावट आई है। वजीरएक्स के मुताबिक यह 3164 डॉलर (251034 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टो डॉगकॉइन 7.81 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी।एसएचआईबी की कीमत में भी 4.39 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा क्रोडोनो,एक्सआरपी और पोक्लडॉट भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं।
वजीरएक्स के मुताबिक ओटम 5.51 फीसदी की तेजी के साथ 40.78 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही थी। इसी तरह यूएसडीसी 0.90 फीसदी, यूएसडीपी 0.90 फीसदी, टोमो 0.17 फीसदी और टीयूएसडी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप में 2.33 फीसदी की गिरावट आई है।