कोरबा कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र स्थित 500 मेगावाट पॉवर प्लांट के सीएचपी 1 में कार्यरत दर्जनों ठेका श्रमिकों को काम से निकाल दिया गया, इस बात की जानकारी होने पर छत्तीसगढ़ विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के पदाधिकारी प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं।
सीएसईबी के पश्चिम क्षेत्र स्थित 500 मेगावाट संयंत्र में सीएचपी 1 इंटरनल कन्वेयर ऑपरेटर के पद पर वर्षों से कार्यरत ठेका मजदूरों का है, काम से निकाले गए मजदूरों का कहना है कि 29 नवंबर को रिनिवल के नाम पर सभी का गेटपास ले लिया गया जिसके बाद एक दिसंबर को संयंत्र के अधिकारी एस.के. रहमतकर के द्वारा सुरक्षा गार्ड बुलाकर मजदूरों को खदेड़ दिया गया।
काम से निकाले गए 36 मजदूरों में 14 मजदूर आईटीआई डिग्री धारक हैं जिन्हें काम मे रखने की बात की जा रही है, लेकिन ये मजदूर भी काम मे नही लौटकर एकता का परिचय देते हुए अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर श्रमिक संघ व प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।