ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम का ऐलान किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करने वाले मिचेल मार्श ही न्यूजीलैंड के सामने भी टीम की कप्तानी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टीम 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी। टीम यहां 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल रही है।
हेड और स्मिथ की भी वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड जारी किया है। टीम में टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ अनुभवी बैटर स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड भी हैं। इनके साथ लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क भी रहेंगे।
टीम में शॉन एबट और जेसन बेहरनडॉर्फ भी हैं। बेहरनडॉर्फ को पिछले महीने CA ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था। इनके अलावा जोश हेजलवुड और नाथन एलिस जैसे पेसर्स भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
वॉर्नर भी टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा
वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर भी टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वह फिलहाल UAE की ILT20 लीग में दुबई कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वॉर्नर के साथ टीम में मार्श, स्मिथ, हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोयनिस जैसे बैटर्स भी रहेंगे।
स्पेंसर जॉनसन स्टैंडबाय प्लेयर
बैटर मैथ्यू शॉर्ट और तेज गेंदबाज नाथन एलिस फिलहाल इंजरी से जूझ रहे। बिग बैश के प्लेयर ऑफ द टू्र्नामेंट शॉर्ट के सीरीज तक फिट होने की संभावनाएं हैं। वहीं एलिस की जगह स्क्वॉड में लेफ्ट आर्म पेसर स्पेंसर जॉनसन को स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में रखा गया है। अगर एलिस सीरीज नहीं खेल सके तो जॉनसन उनकी जगह लेंगे।
वर्ल्ड कप में भी मार्श ही कर सकते हैं कप्तानी
जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2 सीरीज खेलेगी। दोनों ही सीरीज में मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की आखिरी सीरीज रहेगी। ऐसे में मार्श ही वर्ल्ड कप में भी कंगारू टीम की कमान संभाल सकते हैं।
2022 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरन फिंच ने की थी। फिंच अब रिटायरमेंट ले चुके हैं। मार्श को ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी-20 में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को तीनों टी-20 जिताए थे।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।