नई दिल्ली : भारत के #1 स्थानीय भाषा कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म डेलीहंट ने अपने मेड इन इंडिया शॉर्ट वीडियो ऐप जोश को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा की। बीटा चरण में शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने वाला जोश भारत के लिए डेलीहंट की श्रद्धांजलि है जो इसकी रचनात्मकता खूबसूरती और विविधता का जश्न मनाता है। बीटा चरण के पिछले 45 दिन के दौरान जोश के आंकड़े बेहद विस्फोटक रहे हैं 200 से अधिक ए-रेटेड एक्सक्लूसिव क्रिएटर्स, 4 मेगा म्यूजिक लेबल्स, 50 मिलियऩ डाउनलोड्स, प्रतिदिन 1 अरब़ वीडियो प्लेज, 23 मिलियऩ डेली ऐक्टिव यूजर्स (डीएयू), प्रति डीएयू रोजाना 21 मिनट़ के समय और 5 मिलियन से अधिक यूजर जेनरेटेड कंटेंट (यूजीसी) कंटेंट क्रिएटर्स जोड़े हैं।
प्लेटफॉर्म का पहला चैलेंज जोश में आजा इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। इसके लॉन्च होने के 96 घंटे के भीतर ही 200 शीर्ष क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म पर आ गए और अब वायरल हो चुके जोश ऐंथम पर परफॉर्म किया। इस ऐंथम को कंपोज किया है क्लिंटन सिरिजेओ ने,जबकि इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने इस चैलेंज को 953 मिलियन वीडियो व्यूज, 269.1 मिलियन हाट्सध्लाइक्स और 3.07 लाख यूजीसी वीडियो अपलोड्स मिले।
डेलीहंट के सह-संस्थापक उमंग बेदी ने बताया, जोश देश के सबसे बेहतरीन क्रिएटरों, सबसे बड़े म्यूजिक लेबल्स, सबसे हॉट एंटरटेनमेंट फॉर्मेट, अतुलनीय यूजर जनसांख्यिकी परिस्थितियों और सबसे बड़े स्थानीय भाषा प्लेटफॉर्म का महागठबंधन है! यह वास्तव में भारत में, भारत के लिए और 10 भारतीय भाषाओं में भारत में पेश किया गया शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। हम इसे मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखकर बेहद अभिभूत हैं।
डेलीहंट के संस्थापक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया, जोश हमारे तीन बड़े वादों की अभिव्यक्ति है। पहला, डिजिटल भारत और आत्मनिर्भर भारत की पहलों में अपनी भूमिका निभाना। दूसरा, देश के हर कोने में मौजूद प्रतिभाशाली क्रिएटर्स बड़े व स्वदेशी पारिस्थितिकी को सशक्त बनाना। तीसरा, भारत की समृद्ध धरोहर और संस्कृति को बढ़ावा देकर इसे और बड़ा बनाना। जोश जैसे प्लेटफॉर्म की सफलता भारत की सफलता है।’
टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा, संगीत हमेशा से समाजों को आपस में जोड़ने वाली कड़ी की तरह रहा है और ऐसा ही रहेगा। टी-सीरीज में हम जोश के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। संगीत चूंकि कन्टेंट क्रिएशन का हिस्सा है, लिहाजा हम ब्रैंड्स के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं जो संगीत और क्रिएटर्स के बीच एक मजबूत रिश्ते् को विकसित करने में मददगार साबित होंगे।
टी-सीरीज में प्रेसीडेंट नीरज कल्याण का कहना है, हम जोश का कानून-सम्मत संगीत की दुनिया में स्वागत करते हैं। हम जोश के लॉन्च पर उनके साथ भागीदारी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं और देशभर में सभी क्रिएटर्स को जोश पर अपनी रचनात्मकता तथा प्रतिभा का परिचय देने का मौका दिलाने में अपनी भूमिका को लेकर उत्सुक हैं।
जी म्युजिक कंपनी के बिजनेस हैड अनुराग बेदी ने कहा, हम जोश के लॉन्चा पर डेलीहंट की टीम को बधाई देते हैं। हम शानदार कन्टेंट कंज्यूमिंग अनुभव तैयार करने के लिए जोश टीम के साथ भागीदारी को लेकर उत्सुक हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इस तरह के गठबंधन संगीत उद्योग और उपभोक्ताओं के लिए कन्टेंट तैयार करने के सामूहिक भविष्य का निर्माण करेंगे।
शाहिर मुनीर, फाउंडर एंड डायरेक्टर, DiVo ने कहा, हम जोश के साथ बतौर पार्टनर जुड़ने पर बेहद खुश हैं। DiVo देश में क्षेत्रीय स्तर पर कन्टेंट तैयार करने वाली प्रमुख कंपनियों में से है जिसने जोश के साथ म्युजिक लाइसेंसिंग, मूवीध्स्टूडियो पार्टनरशिप, टैलेंट ऑनबोर्डिंग आदि को लेकर पहले से ही कई करार किए हैं। हमें यूजर कन्टेंट तैयार करने के मामले में इस ऐप में काफी संभावनाएं दिखायी दे रही हैं जो आगे चलकर कन्टेंट को सामने लाने में भी मददगार साबित होगी।
इस लॉकडाउन में कंटेंट के नए अवतार में यूजर्स अब वायरल, ट्रेंडिंग, ग्लैमर, डांस, डिवोशन, योग और कुकिंग जैसी श्रेणियों में 120 सेकेंड तक के बाइट-साइज वीडियोज का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसी म्यूजिक लाइब्रेरी कि जिससे किसी को भी जलन हो जाए और एक इंटरेक्टिव टूल सुईट के साथ प्रत्येक जोश यूजर अब अपने भीतर छिपे सुपरस्टार को दुनिया के सामने ला सकता है।
क्रिएटर फैसू ने बताया, मैं अपने ढेर सारे फैंस और शुभचिंतकों से यह कहने का इंतजार कर रहा था कि #JoshMeinAajaA मेरे द्वारा चुने गए प्लेटफॉर्म को लेकर जब अटकलें लग रही थी तब भी मैं जानता था कि जोश मेरे लिए बिलकुल परफेक्ट है। मैं सही मायने में भारत के लिए-भारत में बने इस प्लेटफॉर्म पर सबसे उत्साहित क्रिएटरों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’