इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही छा गए थे ब्रेट ली
ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ दिसंबर 1999 में मेलबर्न टेस्ट में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। इसके बाद 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेला तो 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। आखिरी टेस्ट 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, जबकि वनडे 2012 में इंग्लैंड और टी20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में खेला।
बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए खौफ थे
उनके नाम क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। एक तो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचें दूसरी उनकी तेज रफ्तार। अगर ऑस्ट्रेलिया में मैच होता था तो बल्लेबाजों की शामत आती थी। शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज ब्रेट ली के खिलाफ बैटिंग करना चाहता रहा होगा। उनके नाम 76 टेस्ट में 310, 221 वनडे में 380 और 25 टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट दर्ज हैं।
वनडे में ब्रेट ली के नाम है सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
एक मामले में ब्रेट ली हालांकि एक रिकॉर्ड ऐसा है कि वह सोचकर भी शर्मिंदा होंगे। जिस गेंदबाज के आगे धाकड़ बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती थी वह अपने देश के लिए वनडे में सबसे अधिक रन खाने वाले गेंदबाज हैं।
वनडे करियर में सबसे अधिक रन खाने वाले ऑस्ट्रेलियाई
जी हां, ब्रेट ली ने 221 मैचों में 217 पारियों में 1864.1 ओवर यानी 11185 गेंदें फेंकीं। इस दौरान उन्होंने 8877 रन खर्च किए। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की ओर से खर्च किए गए सबसे अधिक रन हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 250 वनडे खेले, जबकि उन्हें ली से कम 8391 रन पड़े।