मुम्बई । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों में नहीं खेलेंगे हालांकि इसके बाद होने वाली एकदिवसीय सीरीज में वह खेलेंगे। डिकॉक 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरु हो रहे पहले टेस्ट में ही उपलब्ध रहेंगे।
डिकॉक की पत्नी साशा हर्ली गर्भवती हैं और ऐसे समय वह अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहते हैं। इसी कारण दक्षिण अफ्रीका को बचे हुए दो मैचों में अपने इस प्रमुख बल्लेबाज के बिना ही उतरना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका टीम के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा है कि डिकॉक निजी कारणों से अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे। उनकी जगह काइल वेरेन को शामिल किये जाने की उम्मीद है। डिकॉक एकदिवसीय सीरीज से फिर वापसी करेंगे।
काइल ने जून में दक्षिण अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन पारियों में 39 रन बनाए थे। काइल ने तब से तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और एक अर्धशतक बनाया है। वहीं दूसरी ओर रियान रिकेल्टन को भी टेस्ट टीम शामिल किया गया है। रियान अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और हाल ही में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।
वह इस सीजन में प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी चार्ट में 10वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में दो शतक बनाए हैं, जिससे लायंस अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली है।
डिकॉक के नहीं होने से जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम की बल्लेबाज कमजोर हुई है, वहीं इसका लाभ भारतीय टीम को मिलेगा। डिकॉक दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में अबतक 53 मैचों में 39.09 की औसत से 3245 रन बनाए हैं। इनमें 6 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।