विरोध प्रदर्शनों में कट्टरपंथी शामिल तीन महिला सांसदों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला

Updated on 26-02-2024 12:37 PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि देश की सियासत में कट्टरपंथियों का दखल बढ़ रहा है और इसके चलते माहौल जहरीला होता जा रहा है। सुनक का यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के मद्देनजर आया है, जिनमें कहा गया था कि तीन महिला सांसदों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है, क्योंकि उनको कट्टरपंथियों की तरफ से धमकियां मिल रहीं थीं।

 तीन महिला सांसदों की सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला अचानक लिया गया। इन सभी को धमकियां मिल रहीं थीं। इन महिला सांसदों का नाम नहीं बताया गया है।

सुनक ने क्या कहा

ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ने एक बयान में कहा- देश में कुछ लोग आतंकवाद की भी तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा सड़कों पर होने वाले विरोध प्रदर्शनों को कुछ कट्टरपंथियों ने हाईजैक कर लिया है। सुनक ने यह बाता गाजा में जारी इजराइली हमलों के मद्देनजर कही है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद वहां की फौज ने गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था और यह अब तक जारी है।

गाजा पर कब्जा जमाने वाले हमास का दावा है कि इजराइली हमलों में अब तक 28 हजार लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब ये कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में पहले से मौजूद कुछ कट्टरपंथी संगठन इस मामले को तूल दे रहे हैं।

ब्रिटेन और खासकर लंदन में हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले लोग चेहरे ढंककर निकलते हैं और इनकी अकसर पुलिस से हिंसक झड़प होती है। इसको लेकर ब्रिटेन के आम लोगों में भी नाराजगी है।

ब्रिटेन में ये सब कबूल नहीं

सुनक ने कहा- इजराइल पर हमास के हमले के बाद हमारे देश में जो कुछ हो रहा है, उसे आप यहूदियों के लिए नफरत या नस्लवाद के तौर पर भी देख सकते हैं। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन में यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह यहां के कल्चर के खिलाफ है।

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ने आगे कहा- जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा है। उन्हें फिजिकली और मेंटली टारगेट किया जा रहा है। लोग हमारी संसद तक पहुंचना चाहते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि माहौल जहरीला होता जा रहा है। मैं फिर इन लोगों को वॉर्निंग दे रहा हूं कि इस तरह की चीजों को फौरन बंद कर दें।

लंदन के मेयर आतंकियों के समर्थक

सादिक खान इस वक्त लंदन के मेयर हैं। वो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ली एंडरसन ने सादिक पर आरोप लगाया था कि वो जिहादियों के कंट्रोल में हैं। इसके पहले लेबर पार्टी ने भी सादिक पर तंज कसा था।

ब्रिटेन के पूर्व होम मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमैन ने भी सादिक पर तल्ख टिप्पणी की थी। सुएला ने कहा था- सादिक के होते हुए कट्टरपंथियों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लेकिन, ये ध्यान रहे है कि आने वाले वक्त में यह ब्रिटेन के लिए खतरनाक साबित होगा।

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- ब्रिटेन में आमतौर पर सरकार के सीनियर मिनिस्टर्स और विपक्ष के नेता को ही एडिश्नल सिक्योरिटी दी जाती है। लेकिन, हालिया घटना के बाद कुछ सांसदों ने भी यह सुरक्षा मांगी है। इनमें तीन महिला सांसद भी शामिल हैं। एक सीनियर सिक्योरिटी अफसर ने कहा- हमारे पास भी इस मामले में पुख्ता जानकारी है। होम मिनिस्ट्री इस पर तेजी से काम कर रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने म्यांमार के मिलिट्री लीडर मिन आंग ह्लाइंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अपील की है। मिन आंग पर…
 28 November 2024
चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन पर चीनी सेना में भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस गए है। इसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की 27…
 28 November 2024
बांग्लादेश हाई कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया। इसके बाद खालिदा जिया…
 28 November 2024
ब्रिटेन में एक महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की 5900 करोड़ रुपए के बिटकॉइन कोड वाली हाई ड्राइव कूड़े में फेंक दी। डेली मेल से बात करते हाफिना एडी-इवांस नाम…
 28 November 2024
इजराइल पर हमले के करीब 14 महीने (418 दिन) बाद हमास भी हिजबुल्लाह की तरह सीजफायर को तैयार है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने मिस्र, कतर और…
 28 November 2024
बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग को ढाका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा कि…
 28 November 2024
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के नए प्रशासन के लिए चुने गए कई लोगों को मंगलवार-बुधवार को जान की धमकियां मिली हैं। CNN के मुताबिक रक्षा, आवास, कृषि, लेबर डिपार्टमेंट की…
 28 November 2024
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) ने पहली बार 1 लाख अंकों का आंकड़ा छुआ है। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक PSX के शेयरों में गुरुवार को 900 से ज्यादा…
 27 November 2024
डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी सेना में शामिल ट्रांसजेंडर सैनिकों को निकाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 20 जनवरी को शपथ लेने के…
Advt.