भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को शानदार प्रदर्शन के कारण साल 2021-22 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड ए में रखा है। इन दोनो ही खिलाड़ियों को अनुबंध में अच्छे प्रदर्शन का इनाम देते हुए ग्रेड बी से ए में प्रमोट किया गया है। ग्रेड ए में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव जैस खिलाड़ी हैं। इन सभी को को बीसीसीआई की ओर से सालाना 50 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि ग्रेड बी और ग्रेड सी खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख और 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
वहीं बीसीसीआई ने शीर्ष परिषद की बैठक में वार्षिक अनुबंध के लिए 17 खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें स्नेह राणा ने ग्रेड सी में जगह बनाई जबकि पूजा वस्त्राकर को सी से बी श्रेणी में प्रमोट किया गया है। वस्त्राकर ने एक ऑलराउंडर के रूप में पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने क्रिकेट में वापसी के बाद से फिनिशर के रूप में अहम भूमिका निभाई है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज, झूलन गोस्वामी ग्रेड बी में बनी हुई हैं पर जेमिमा रोड्रिग्स और शिखा पांडे को डिमोट करते हुए बी से सी ग्रेड सी में भेजा गया है।
स्नेह राणा ग्रेड सी में नया चेहरा हैं जिन्होंने पांच साल के बाद पिछले जून में टीम में वापसी करने के बाद से लगातार प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड सी में जगह बनाई है। वहीं मानसी जोशी और राधा यादव को इस बार अनुबंध नहीं मिला है।
महिला केंद्रीय अनुबंध :
ग्रेड ए (50 लाख रुपए) : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़।
ग्रेड बी (30 लाख रुपए) : मिताली राज, झूलन गोस्वामी, तान्या भाटिया, शैफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर।
ग्रेड सी (10 लाख रुपए) : पूनम राउत, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा।