मुंबई । भारतीय महिला फुटबॉल टीम की डिफेंडर शिल्की देवी गुरूवार से शुरु होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप में उतरने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम करेंगी। शिल्की 16 साल दो महीने की उम्र में इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होंगी।
शिल्की के अनुसार इस टूर्नामेंट में खेलने का लाभ उन्हें फीफा अंडर-17 विश्व कप में भी मिलेगा। शिल्की मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में शामिल हैं। मणिपुर की यह युवा डिफेंडर टीम में शामिल एकमात्र खिलाड़ी है जो इस साल के अंत में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में खेलेंगी।
शिल्की ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफए) से कहा, यह मेरे और अन्य के लिए सीखने का बहुत अच्छा अनुभव होगा जो मेरे साथ अंडर-19 टीम से जुड़ी हैं।
शिल्की ने कहा, मैं यहां इतनी सारी सीनियर खिलाडिय़ों के साथ खेल रही हूं और इससे तय है कि मुझे अंडर-17 विश्व कप के लिए सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मैं इस जानकारी और अनुभव को अंडर-17 स्तर की अपनी अन्य साथी खिलाडिय़ों के साथ साझा कर पाऊंगी।