दुबई । दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर आईपीएल 2021 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। कैपिटल्स ने पारी के 50वें मैच
में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
के खिलाफ तीन विकेट से जीत के साथ हीं अंक तालिका में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। दोनों ही टीमों ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। ऐसे में यह मुकाबला केवल अंक तालिका में पहले स्थान के लिए था। दिल्ली के अब 13 मैचों में
10 जीत के साथ ही कुल 20 अंक हो
गए हैं। वहीं सीएसके 13 मैचों में
9 जीत के साथ 18 अंक लेकर
दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
ऑरेंज कैप की दौड़ में राहुल सबसे आगे
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और सीएसके के रुतुराज गायकवाड़ और ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं। पंजाब के कप्तान केएल राहुल 528 रन के
साथ अब ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हो गये हैं। गायकवाड़ 521 रन के
साथ दूसरे और पहले स्थान पर चल रहे धवन 501 रन के
साथ तीसरे स्थान पर फिसल गये हैं। 480 रनों के
साथ ही चौथे नम्बर पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हैं। शीर्ष पांच में सीएसके के अन्य बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस हैं।
हर्षल के पास है पर्पल कैप
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल अभी भी पर्पल कैप अपने कब्ज में रखे हुए हैं। दिल्ली के अवेश खान उनके पीछे हैं। हर्षल के 26 विकेट हैं।
वहीं अवेश खान 22 विकेट्स
के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 18 विकेट के
साथ तीसरे स्थान पर हैं।