अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तालिबान ने भारत को धन्यवाद दिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट को इंडिया के क्रिकेट बोर्ड से मदद मिलती रही है। इस पर बात करते हुए तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने कहा कि हम अफगान क्रिकेट टीम के क्षमता निर्माण में भारत की निरंतर मदद के लिए आभारी हैं। हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं। भारत ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए अपने स्टेडियम उपलब्ध कराए। भारतीय कंपनियां उन्हें स्पॉन्सर भी करती हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने कंधार क्रिकेट स्टेडियम बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।