पाकिस्तान से भागकर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान के चाइल्ड राइट्स बॉडी ने सीमा हैदर के बच्चों को वापस मुल्क बुलाने की मांग की है।
पाकिस्तानी वेबसाइट ARY न्यूज के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी है। पाकिस्तान में बच्चों के अधिकार से जुड़ी संस्था NCRC ने वहां के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इसमें अपील की गई है कि सीमा हैदर के चारों बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई जाए।
सीमा नेपाल के रास्ते 10 मई, 2023 को भारत आई थीं। गैरकानूनी तरीके से भारत आने की वजह से पुलिस ने 4 जुलाई को उन्हें अरेस्ट कर लिया था।
नेपाल में जानकारी जुटा रहे गुलाम हैदर के वकील
सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने पिछले कुछ दिनों से नेपाल में डेरा डाला हुआ है। यहां वे सीमा मामले में सभी तथ्य जुटा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने नेपाल पुलिस स्टेशन, नेपाल मिनिस्ट्री समेत नेपाल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो को सीमा हैदर के खिलाफ शिकायत दी है।
जिस शिकायत में वकील ने आरोप लगाया कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों का अपहरण कर गलत तरीके से नेपाल-बॉर्डर पार कर भारत में पहुंच कर नेपाल का कानून तोड़ा है। साथ ही बच्चों को गलत तरीके से डिटेन कर उनका धर्मांतरण भी करवाया है। पुलिस ने शिकायत पर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सीमा के खिलाफ कहां-कहां हुई शिकायत
एडवोकेट मोमिन मलिक ने नेपाल पुलिस स्टेशन, नेपाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो, नेपाल गृह मंत्रालय, नेपाल विदेश मंत्रालय, भारतीय हाई कमिशन नेपाल, पाकिस्तान हाई कमिशन नेपाल, नेपाल हाई कमिशन भारत, पाकिस्तान हाई कमिशन दिल्ली और भारतीय गृह मंत्रालय को शिकायत दी है।
नेपाल पुलिस ये कर सकती है अब आगामी कार्रवाई
एडवोकेट मोमिन मलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर नेपाल पुलिस जल्द भारतीय सरकार और भारतीय पुलिस से संपर्क कर सकती है। संपर्क साधने के बाद सचिन मीणा को गिरफ्तार करने के अलावा बच्चों को रिकवर कर नेपाल ले जाएगी।
होटल मालिक ने भी शिकायत दर्ज कराई
इस शिकायत के अलावा उस होटल के मालिक ने भी सचिन मीणा और सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें कहा है कि सचिन और सीमा झूठ बोल कर वहां ठहरे थे। उन्होंने नाम और पता भी गलत बताया था। इस शिकायत पर नेपाल पुलिस अलग से कार्रवाई करेगी।
‘अपने चारों बच्चों के लिए कहीं भी, किसी भी कोर्ट में जाऊंगा, पर उन्हें वापस लाकर रहूंगा। सीमा के साथ अब नहीं रह सकता, लेकिन उनसे कहूंगा कि अब भी आपके पास वक्त है। मैं आपको पाकिस्तान आने का मौका दे रहा हूं। आपको कुछ नहीं होगा। आप कहती हैं कि यहां आपको मार देंगे। मैं यहां हूं, गारंटी दे रहा हूं कि आपको कुछ नहीं होने दूंगा। आप अपने भाई-बहन के घर में खुशी से रहना।’