बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि मंगलवार 08 अपै्रल से प्रारंभ होने वाले सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत बालोद जिले में इसका सफल एवं बेहतर आयोजन सुनिश्चित की जाए। चन्द्रवाल राज्य में मंगलवार 08 अपै्रल से प्रारंभ होने वाले सुशासन तिहार का जिले में सफल आयोजन के संबंध में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेेकर इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु महत्वाकांक्षी कार्य की शुरूआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। चन्द्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 का आयोजन पूरे प्रदेश में तीन चरणों में होगा। इसके अंतर्गत पहले चरण में 08 से 11 अपै्रल तक आम जनता से आवेदन पत्र प्राप्त लिए जाएंगे। चन्द्रवाल ने कहा कि आम नागरिक अपने आवेदन पत्र को समाधान पेटी में जमा करने के अलावा मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को भी अपना आवेदन पे्रषित कर सकता है।
इसके अलावा राज्य शासन के द्वारा आम जनता के सहुलियत हेतु आॅनलाईन आवेदन स्वीकार करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन वेबसाईट https://sushasantihar.cg.nic.in/ के माध्यम से भी आॅनलाईन प्रेषित कर सकते हैं। दूसरे चरण में लगभग 01 माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में चन्द्रवाल ने अधिकारियों को आवेदन प्राप्ति और निराकरण आदि के प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में चन्द्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुशासन तिहार के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को आवेदन पत्र प्राप्त करने समुचित मात्रा में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कल से प्रारंभ होने वाले सुशासन तिहार की जानकारी आम जनता को भली-भाँति हो सके इसके लिए इसका समुचित प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
इसके अंतर्गत उन्होंने आम जनता से आवेदन प्राप्त करने के निर्धारित स्थानों पर समाधान पेटी एवं अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य शासन से आवेदन का प्रारूप भी प्राप्त हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को इसका पर्याप्त मात्रा में प्रिंट निकलाकर निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता को आवेदन लिखने में सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यकतानुसार अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य शासन से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर साॅफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा और संबंधित जिला, जनपद एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को आॅनलाईन एवं भौतिक रूप से भेजा जाएगा। इसके पश्चात् संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगभग 01 माह में इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। इसके अंतर्गत मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जाएगा। इन आवेदनों की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा।
चन्द्रवाल ने अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में चन्द्रवाल ने सुशासन तिहार सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु नोडल अधिकारियों के नियुक्ति के संबंध में भी जानकारी लेते हुए इस कार्य को शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि इसके संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया जाएगा। इस दौरान चन्द्रवाल ने अधिकारियों को मांग एवं शिकायत वाले आवेदनों के स्वरूप के संबंध में भी जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को राजस्व प्रकरण, आयुष्मान शिविर, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य आदि सभी शासकीय कार्यों को भी सुशासन तिहार के कार्यों में शामिल कर इन सभी का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में चन्द्रवाल ने बताया कि तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों एवं मुख्य सचिव तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ धिकारियों का भी दौरा कार्यक्रम जिले में होगा। इनके द्वारा जिला स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक भी ली जाएगी। चन्द्रवाल ने सुशासन तिहार के आयोजन को अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं शासन की विशेष प्राथमिकता वाले कार्य बताते हुए इस कार्य को त्रुटिरहित ढंग से संपन्न करने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।