दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए ‘मेंटॉर’ सलाहकार के रुप में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। धोनी को पिछले महीने ही इस नयी भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री,
गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर भी जारी किया और लिखा, ‘धोनी का इस नई भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत है।’ धोनी इस काम के लिए कोई फीस भी नहीं ले रहे हैं। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा था, 'धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय भी नहीं ले रहे हैं।'
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धोनी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम के टी20 विश्व कप
में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने टी20 और एकदिवसीय विश्वकप भी जीता है। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त
2020 को अचानक ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद यह पहली बार है जब वह किसी दौरें में टीम के साथ हैं।