सऊदी अरब में दिखा धू-अल-हिज्जा का चांद, 16 जून को मनाई जाएगी बकरीद, क्या है भारत की तारीख
Updated on
07-06-2024 12:53 PM
रियाद: सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को घोषणा की कि धू-अल-हिज्जा का चांद देखा गया है। शुक्रवार यानी 7 जून 2024 से इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने की शुरुआत हुई। सऊदी मीडिया के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 29 जिल्काद को देश के अलग-अलग हिस्सों से चांद देखने के बारे में सूचना मिली थी। बयान में पुष्टि की गई कि जिलहज का पहला दिन शुक्रवार को होगा। इस कारण सऊदी अरब में ईद उल अजहा 16 जून को मनाया जाएगा। जबकि 15 जून को अराफात का दिन मनाया जाएगा।