चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। लेकिन फील्ड पर उन्होंने अपने चाहने वालों का जमकर मनोरंजन किया। पहले एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें वह पहली पारी में शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद नाच रहे थे। वहीं अब किंग कोहली की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह इस बार नागिन मूव करते हुए नजर आए। उनकी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
विराट कोहली ने बीच मैदान में किया नागिन डांस
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रनमशीन विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फील्डिंग के दौरान बीच मैदान में किसी को नागिन मूव करकर दिखा रहे हैं। इसके अलावा इस टेस्ट में कोहली की बल्लेबाजी की बात करें, तो वह कुछ खास योगदान अपने बल्ले से नहीं कर पाए। वह पहली पारी में 6 रन पर आउट हो गए थे।
हालांकि दूसरी इनिंग्स में अंपायर ने विराट कोहली को गलत आउट दिया था। दरअसल, कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था। विराट के पास रिव्यू लेने का मौका था। लेकिन उन्होंने नहीं लिया। फिर जब रीप्ले देखा गया तो दिख रहा था कि गेंद उनके बैट को लगकर फिर पैड को लगी। बता दें कि कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका में इस साल के शुरुआत में खेला था
विराट कोहली का करियर
37 साल के विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जब से अब तक उन्होंने कुल 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें किंग कोहली ने 49.1 की एवरेज से 8848 रन ठोके हैं। टेस्ट में कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक देखने को मिले हैं।