नई दिल्ली । वैश्विक :बाजार का असर अब भारतीय बाजार में पूरी तरह से दिखना शुरू हो गया है। पिछले महीने जिस हिसाब से कच्चा तेल महंगा हुआ है, उस हिसाब से घरेलू बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ी नहीं। लेकिन अब कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया तो डीजल-पेट्रोल के दाम सरपट भागने लगे हैं। रविवार को फिर लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी की, वहीं पेट्रोल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया।
दिल्ली के बाजार में रविवार को पेट्रोल प्रति लीटर 102.39 रुपए पर चला गया। इसी दिन डीजल भी छलांग लगा कर 90.77 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस सप्ताह काफी दिनों के बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, पिछले मंगलवार से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है। हां, बीच में बीते बुधवार को जरूर कीमतें नहीं बढ़ी थी। वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से 80 डॉलर के आसपास पहुंच गई है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो पिछले पांच दिनों में ही यह 1.20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।