मुम्बई । भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लोकेश राहुल के उपकप्तान बनाये जाने से साफ हो गया है कि अब आजिंक्य रहाणे को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पायेगी।
चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान फार्म को देखते हुए रहाणे के लिए अंतिम ग्यारह में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान थे पर वह उम्मीद के अनुसार नहीं खेल पाये। ऐसे में अब वह टेस्ट टीम में उप-कप्तान भी नहीं हैं।
भारतीय क्रिकेट में तेजी से हालात बदल रहे हैं। जिस प्रकार युवा बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं उससे टीम में जगह बरकरार रखने अपने खेल में निरंतरता बनाये रखनी होगी। रहाणे पिछले एक साल से लय में नहीं है। इसी कारण उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयन पर भी सवाल उठे थे।
हनुमा बिहारी भी उनकी जगह अंतिम ग्यारह में आने के प्रबल दावेदार हैं। वहीं चाटिल रोहित शर्मा की जगह पर हाल ही में टीम में शामिल प्रियांक पंचाल के आने से भी रहाणें की राह कठिन हुई है।