बिलासपुर । ज्ञात हो कि दिवाली की शुभकामनाएँ देने मुंगेली के सभी अधकारीगण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के दरबार मे बिलासपुर गए हुए थे जहां पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी द्वारा पुलिस कप्तान श्री डी . आर . आचला से शुभ कामना लेने के दौरान इस दिवाली बेसहारा लोगों की मदद करने की अपील की थी
जिसके चलते पुलिस कप्तान डी . आर . आचला के दिशा निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस . आर . धृतलहरे के मार्गदर्शन में जो कार्य थाना प्रभारी संजीव ठाकुर द्वारा अपने नेतृत्व में किया गया बो थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के इतिहास में अनुठाए यादगार लम्हा बनकर रह गया
थाना प्रभारी संजीव ठाकुर पूरे थाना को सजाकर पूरे जिला पुलिस परिवार से समय मांगकर थाना परिसर में 10-10 दिए जलवाये जिससे पूरे कोतवाली जगमगाने लगा साथ ही वृद्धा आश्रम से बेसहारा वृद्ध व्यक्तियों को थाना लाकर दिपावली की बधाईयां दी गई ठंड के मौसम को ध्यान में रखकर उन्हे कम्बल भेंट किये गए
व थाना कोतवाली में उपस्थित आए बेसहारा व्यक्तियों का फल व मिष्ठान वितरण कर आकाश में दिवाली के अवसर पर सैंकड़ों आकाश दिए छोडे गयेव पूरे पुलिस परिवार को शुभकामनाएँ भी दी गई । पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी द्वारा किए पहल एवं पुलिस कप्तान श्री आंचला द्वारा कराये गए थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के दिवाली पर्व इतिहास में अनुठा एवं विस्मरणिय यादगार पल बन गया इस दिवाली कार्यक्रम को पुलिस परिवार के साथ - साथ वृद्धाश्रम से आए वृद्ध व्यक्तियों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया ।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के दिवाली कार्यक्रम में पुलिस कप्तान श्री आचला के साथ समस्त पुलिस बल नव पदस्थ आई.ए.एस. अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित कुमार उपस्थित थे । थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस परिवार एवं वृद्धाश्रम [ ष्टस् वृद्धजनों के साथ मनाया गया अनूठा दिपोत्सव कार्यक्रम हमेशा यादगार बना रहेगा ।