मुंबई : भारत स्पोटर्स के सबसे बड़े महाआयोजन की तैयारी कर रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण देश में लाखों लोगों को खुशी व उम्मीद की किरण प्रस्तुत करेगा। सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों ने लाईव स्पोटर्स का आनंद लिए जाने का तरीका बदल दिया है। इसलिए डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी ने घर में ही स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए अभिनव तरीका प्रस्तुत किया है। यह तरीका स्पोटर्स की दुनिया में अद्वितीय है। फैंस वर्चुअल समुदाय में शामिल हो सकते हैं और सेल्फी व वीडियो साझा करते हुए रियल टाईम में अपने दोस्तों व क्रिकेटप्रेमियों के साथ मैचों का आनंद ले सकते हैंड्रीम11 आईपीएल 2020 केवल डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+हॉटस्टार प्रीमियम के नए व मौजूदा उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा
पिछले टूर्नामेंट्स के मुकाबले इस बार ज्यादा उत्साह लाने के लिए डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी ने इंटरैक्टिव वॉचएनप्ले सोशल फीड में नई विशेषताओं का समावेश किया है, जिसके द्वारा पूरे देश में क्रिकेटप्रेमियों का वर्चुअल समुदाय इस प्लेटफॉर्म पर लाईव मैच देखते हुए अपना उत्साह व सपोर्ट साझा कर सकेगा। स्टेडियम की जोशीली गर्जना जैसा माहौल बनाते हुए क्रिकेटप्रेमी संवादपूर्ण ईमोजी स्ट्रीम का उपयोग कर देश का मूड प्रदर्शित कर सकेंगे। दुनिया में पहली बार क्रिकेटप्रेमी हॉटशॉट्स सेल्फी लेकर या फिर नए वीडियो फीचर 'ड्युएट्स' द्वारा खुद की अभिव्यक्ति कर सकेंगे। इसके द्वारा फैंस कस्टमाईज्ड वीडियो बना सकेंगे, जो फेमस शॉट्स की उनकी अभिव्यक्ति और उनके चहेते ड्रीम11 आईपीएल हीरोज़ की प्रतिक्रिया दिखाएगा, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ का प्रदर्शन स्टार स्पोटर स पर किया जाएगा।
श्री उदय शंकर, प्रेसिडेंट, वॉल्ट डिज़्नी कंपनी एपीएसी एवं चेयरमैन, स्टार एवं डिज़्नी इंडिया ने कहा, “पिछले कुछ सालों में आईपीएल देश के सबसे चहेते स्पोर्टिंग टूर्नामेंट्स में से एक बन गया है। कई महीनों के लॉकडाऊन के बाद हमारा मानना है कि यह टूर्नामेंट भारत में नया उत्साह व खुशी लेकर आ सकता है। पूरे देश से लाखों फैन मिलकर इसमें चीयर करेंगे। रोचक अनुभव प्रदान करने के लिए टेक्नॉलॉजी का उपयोग न hotstar केवल विश्व में मापदंड स्थापित करेगा बल्कि आने वाले सालों में हमारे द्वारा खेल देखे जाने एवं उनका आनंद लिए जाने के तरीके को बदल देगा।"
19 सितंबर से सभी लाईव मैच केवल डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी (12 महीनों के लिए 399 रु.) और डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम (12 महीनों के लिए 1499 रु.) के मौजूदा व नए उपभोक्ताओं को देखने को मिलेंगे। यूज़र्स ये सब्सक्रिप्शन सीधे प्लेटफॉर्म से अपना पसंदीदा डिजिटल पेमेंट विकल्प-क्रेडिट/ कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा ले सकेंगे। इसके अलावा लोगों द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जाना आसान बनाने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी ने भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों - जियो और एयरटेल के साथ टाई अप किया है। दोनों पार्टनर्स डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी के 12 महीनों के सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल्ड आकर्षक प्रिपेड रिचार्ज प्लान प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जियो और एयरटेल के लाखों रिटेल स्टोर्स पर भी कैश या डिजिटल पेमेंट द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा
डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी उपभोक्ताओं को 399 रु. प्रतिवर्ष के किफायती मूल्य में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन एवं लाईव स्पोर्टिंग एक्शन प्रदान करता है। डिज्नी+हॉटस्टार के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स लाईव क्रिकेट एक्शन, जैसे पहली बार को एक ही सब्सक्रिप्शन में दो आईपीएल एक्शन (सितंबर 20 एवं मार्चअप्रैल'21), एशिया कप और बीसीसीआई टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर मूवीज़, दिल बेचारा, खुदा हाफिज़, लूटकेस और जल्द ही रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार अभिनीत लक्ष्मी बॉम्ब आदि, सात भाषाओं में एक्सक्लुसिव हॉटस्टार स्पेशल शो, स्पेशल ऑप्स, आर्या एवं हॉस्टेजेस सीज़न 2 आदि और हिंदी, तमिल व तेलुगू में डब सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल सुपरहीरो मूवीज़ आदि देख सकते हैं
19 सितंबर से ड्रीम11 आईपीएल 2020 का लाईव स्पोर्टिंग एक्शन देखिए केवल डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी पर।