कोरबा कोरबा जिले के बिजली कर्मियों को दीपावली के पहले इस बार बोनस का भुगतान नहीं किया गया। इस पर नाराज बिजली कर्मियों ने डीएसपीएम टीपीपी, एचटीपीपी व कंपनी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए 10 हजार प्रोत्साहन राशि व तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने की मांग की।
विद्युत कंपनी में संभवतः यह पहली बार हुआ है, जब बोनस का भुगतान नहीं किया गया।छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पावर कंपनी में कार्यरत नियमित, बाह्य स्त्रौत, संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों को बोनस, अनुग्रह राशि के साथ ही पारितोषिक स्वरूप 10 हजार प्रोत्साहन राशि एवं माह अक्टूबर के वेतन के साथ तीन फीसदी महंगाई भत्ता एरियर्स समेत अन्य मांग को प्रदर्शन के बाद आम सभा की गई। वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि जब पावर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के घरों में बिना बोनस, अनुग्रह की राशि दीपावली के पहले नहीं दी गई। कंपनी मुख्यालय के समक्ष वरिष्ठ नेता आर.एस. जायसवाल, हरीश चौहान की उपस्थिति में आम सभा आयोजित की गई। वहीं हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम एचटीपीपी में आयोजित सभा को महामंत्री ए.पी. साहू, उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, शाखा अध्यक्ष श्रवण बंजारा, संविदा मजदूर संघ के सचिव एम.के. पांडेय, रविंद्र साहू व उपाध्यक्ष शब्बीर मेमन ने संबोधित करते हुए कर्मचारियों के साथ भेदभाव को समाप्त कर त्वरित आधार पर मांगों का निराकरण तथा बोनस आदेश जारी करने की मांग की। तदुपरांत कंपनी अध्यक्ष के नाम से एक ज्ञापन कार्यपालक निदेशक उत्पादन आर.के. श्रीवास को सौंपा गया।
इस अवसर पर हेतराम खुंटे, सुरेश साहू, कृष्ण कुमार चौहान, राम आसरे यादव, धर्मेश वैष्णव, पुष्पा भानू, रोजलिंड सिम्स, विनोद चंद्राकर, महेश गौतम, अरविंद भारद्वाज, सी.बी. त्रिपाठी समेत काफी संख्या में कर्मचारी व संघ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इसी तरह डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र के समक्ष प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया।