नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम इंडिया के जाने माने खिलाड़ी रहे थे. अपने समय में उन्होंने टीम में रहते हुए एक से एक कारनामे किए थे. रवि शास्त्री अब क्रिकेट से दूर हैं और वह टीवी मीडिया के साथ जुड़ गए हैं. शास्त्री टीवी प्रजेंटर और कॉमेंटटेटर के रूप में काम कर रहे हैं और यहां से उन्हें करोड़ों की कमाई हो रही है. आज हम जानेंगे कि रवि शास्त्री कहां कहां से कमाई कर रहे हैं और उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है.
रवि शास्त्री की कुल नेटवर्थ 11 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में करीब 85 करोड़ रुपये. वह मुंबई में अपने घर में रहते हैं. जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं. शास्त्री की कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह एडवरटाइजिंग करके करोड़ों की कमाई करते हैं. वह फैन कोड, ब्रिटेनिया और क्रेड जैसी समेत बड़ी बड़ी कंपनियों का एड करते हैं.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. विदेश में भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन किया. साल 2021 यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. उनकी जगह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कमान सौंपी गई. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने साल 2024 का टी20 विश्व कप जीता था.
बता दें कि रवि शास्त्री 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. साल 1985 में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. ये कारनामा उन्होंने क्रिकेटर तिलक राज की गेंद पर किया. रवि शास्त्री ने इस मुकाबले में महज 80 गेंदों में शतक लगाया और उसके बाद अगले 100 रन उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में बना दिये थे.