बिलासपुर । नई दिल्ली स्थित हिंदी भवन में इंडिया नेटबुक्स और भगवती प्रसाद अवस्थी फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साहित्य सम्मान समारोह में देश की प्रतिष्ठित कथालेखिका ममता कालिया, वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रेम जनमेंजय,वरिष्ठ साहित्यकार गिरीराज शरण अग्रवाल, प्रताप सहगल,प्रो रमेश कुमार की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार,समाजसेवी डा सोमनाथ यादव को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और सम्मान निधि भेंट कर भगवती प्रसाद अवस्थी समाज-साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा सोमनाथ यादव की कहानी संग्रह जो इंडिया नेटबुक्स नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित है- “छत्तीसगढ़ की लोककथाएं” का लोकार्पण भी हुआ। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ लालित्य ललित ने और आभार प्रकट इंडिया नेटबुक्स एवम् बीपीए फाउंडेशन के अध्यक्ष डा संजीव कुमार ने किया।राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश,राजस्थान, उतराखंड,उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, कर्नाटक सहित दुबई आदि स्थानों से साहित्यकार उपस्थित रहे।