मस्कट । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के अनुसार कि भारतीय टीम के नये मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए आने वाला समय आसान नहीं रहेगा। द्रविड़ को अब यह साबित करना होगा कि उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम आगे बढ़ेगी। उन्हें मुख्य कोच बनाये जाने से पहले जो दावे किये गये थे वह गलत नहीं थे। विराट कोहली के तीन प्रारुपों से कप्तानी से बाहर होने के बाद द्रविड़ के लिए अब नये कप्तान के साथ आगे बढ़ने का समय है।
भारतीय टीम उनकी कोचिंग में पहली सीरीज दक्षिण अफ्रीका से हार गयी है। भारतीय टीम वहां टेस्ट ओर एकदिवसीय दोनो ही प्रारुपों में नाकाम रही है। ऐसे में अब द्रविड़ पर और भी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें यह भी दिखाना होगा कि उन्हें कोच के रूप में पेश करते समय जो दावे किये गये थे वह गलत नहीं थे।
अख्तर ने कहा कि विराट के टेस्ट कप्तानी से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट एक प्रकार से दोराहे पर है। कार्यकाहक कप्तान लोकेश राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार का सामना करना है। द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ वाले नए कोचिंग प्रबंधन के मार्गदर्शन में पहले ही विदेशी दौरे पर पहली हार एक बड़ा झटका है। अख्तर ने हालांकि कहा कि भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं आयोगा।
आपको स्थिति को संभालना होगा। द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती है। उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहेंगे कि कोच के रूप में उसे ज्यादा ही बढ़ा-चढ़कर पेश किया गया। उसे रवि शास्त्री की जगह कोच बनाया गया है जिन्होंने काफी अच्छा काम किया। उसके सामने बड़ी चुनौती है, देखते हैं वह कैसा प्रदर्शन करता है।