जोहान्सबर्ग । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद माना है कि मेजबान टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीता था पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है। जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
मैच के बाद द्रविड़ ने माना कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसी कारण यह मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल गया। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज, वॉन्डरर्स की पिच से ज्यादा उछाल हासिल करने में सफल रहे। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को दो पारियों में 202 और 266 रनों पर ही रोक दिया था। भारतीय गेंदबाजा चौथी पारी में 240 रन भी नहीं बना पाये। इससे भारतीय टीम को मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।
द्रविड़ ने कहा, 'गेंद ने ज्यादा उछाल लिया। ऐसा लंबाई और विकेट पर ज्यादा असमान उछाल के कारण हुआ। अधिक लंबाई होने से भी अंतर पड़ता है। उनके पास अधिक लंबाई का फायदा था। वहीं हमारे गेंदबाजों ने आगे गेंदबाजी की।' साथ ही कहा कि अफ्रीका की जीत में उसके कप्तान डीन एल्गर की अहम भूमिका रही। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को संभाला और अंत तक डटे रहे।
वहीं द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजों से कहा कि उन्हें अहम अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा यह जरूरी है कि बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाएं और बड़ा स्कोर बनायें। वहीं भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने भी माना है कि पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के कारण अंतर आया। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे। राहुल ने कहा था कि भारतीय टीम को यहां करीब 60 रन ज्यादा बनाना चाहिए थे। भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में 202 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पायी।