कोरबा छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अथक प्रयास से कोरबा जिले के किसानों को अब उत्पादकता प्रमाण पत्र लेने की बाध्यता समाप्त हो गई है। दिनांक 01 दिसम्बर को कृर्षि कल्याण परिषद के सदस्य अमन पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सम्पर्क कर इस समस्या को जयसिंह अग्रवाल के संज्ञान में लाया गया।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन सचिवालय से सम्पर्क कर किसानों की इस समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया था। कृर्षि कल्याण परिषद के सदस्य अमन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों की भांति कोरबा जिले में भी अब उत्पादकता प्रमाण पत्र की आवश्यकता जिला प्रशासन कोरबा ने खत्म कर दिया है। इस आदेश से जिले के कृषकों में हर्ष व्याप्त है तथा जिले के अनेक किसानों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति अभार व्यक्त किया है।