मुम्बई । फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के नये कप्तान बने फॉफ डुप्लेसिस ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिए बहुत अच्छे नेता रहे हैं और उनका अनुभव और ज्ञान किसी से कम नहीं है। फॉफ ने कहा कि वह अपने को बहुत भाग्यशाली पाते हैं क्योंकि आरसीबी की एक मजबूत टीम उन्हें मिली है जिसका श्रेय विराट को जाता है।
विराट ने गत वर्ष आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद यह जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डु प्लेसिस को सौंप दी गई थी। डुप्लेसिस को फ्रैंचाइजी ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब टीम के नये कप्तान के रूप में फॉफ के सामने बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल खिताब जीतना रहेगी। स्टार खिलाड़ियों के होते हुए भी आरसीबी अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी है।
कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारियों को लेकर उन्होंने कहा कि हमेशा एक उम्मीद होती है कि आप जितना हो सके उतना अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें। यह थोड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ आता है, कुछ लोग कह सकते हैं कि यह थोड़ा अतिरिक्त दबाव है पर मेरे लिए भाग्यशाली है कि मैं लंबे समय से आसपास रहा हूं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और आईपीएल क्रिकेट में भी, तो मेरे पास वह है अनुभव जो इसके साथ आता है। उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की भी प्रशंसा की और कहा कि इन खिलाड़ियों की बदौलत ही उन्हें खिताब जीतने की उम्मीद है।